RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में लौटने का हर किसी को इंतजार था। लेकिन इस समय इसकी सबसे ज्यादा जरूरत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को थी। गुरुवार यानी 19 मई की रात को बैंगलोर ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस को 8 विकेटों से करारी हार थमाई है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
जहां उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए आपनी टीम को 168 रनों तक पहुंचाया। जिसके कारण आरसीबी को 169 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए बैंगलोर ने 8 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया। मैच के नातीजे के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने विराट की पारी को लेकर बयान दिया है।
Virat Kohli की पारी को लेकर फाफ ने दिया बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2022 में अबतक खामोश रहा था। इस बीच उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन उसका असर टीम के नतीजों पर नहीं पड़ा। लेकिन आज जिस तरह से विराट ने अपने पुराने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने सम्पूर्ण क्रिकेट जगत को खुश कर दिया है।
विराट (Virat Kohli) ने 169 रनों का पीछा करते हुए 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और आरसीबी को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। मैच के बाद बातचीत के दौरान फाफ डुप्लेसिस ने विराट की इस पारी के पीछे की मेहनत और मुश्किल समय में उनके लड़ने के जज्बे को लेकर कहा,
पूरे सीजन में हम उतना अच्छा नहीं खेल पाए जितना हमें खेलना चाहिए था। हमें बड़े खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है। विराट नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे थे। मैं उनके साथ मैदान में भूमिका निभाता हूं और उन्हें उत्साहित करता हूं। विराट बहुत ही इमोशनल व्यक्ति है और ये आपको उनकी ओर खींचता है। मुझे लगता है कि आज का मैच स्पष्ट कारणों से महत्वपूर्ण था। हम हमेशा मजबूती से मैच को खत्म करना चाहते हैं।