फाफ डु प्लेसिस ने चुनी T20 विश्व कप के लिए 2 फेवरेट टीम, दक्षिण अफ्रीका का नाम नहीं है शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
faf du plessis

भारत की मेजबानी में ICC T20 विश्व कप अक्टूबर में खेला जाने वाला है। हालांकि अभी ये डिसाइड नहीं हुआ है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा या यूएई में आयोजित होगा। मगर सभी टीमें मेगा इवेंट के लिए ज्यादा से ज्यादा टी20 सीरीज खेलकर खुद को तैयार कर रही हैं। अब इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान Faf du Plessis ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी पसंदीदा टीमों का चुनाव किया है। इसमें उन्होंने दो टीमों के नाम का चयन किया है।

भारत-वेस्टइंडीज है Faf du Plessis की पसंदीदा

Faf du plessis

Faf du Plessis ने T20 विश्व कप के लिए दो टीमों के नाम का चयन किया। जिसमें एक नाम उन्होंने पिछली टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नाम लिया और दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट टीम का लिया। Faf du Plessis ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेस्टइंडीज को पसंदीदा बताते हुए कहा,

''फॉर्मेट जितना छोटा होता जाता है तो उतना ही ज्यादा टीमों के पास मौका भी होता है। अगर मैं ऐसी टीम को देखूं जिसमें ज्यादा आतिशी बल्लेबाज हैं और अनुभव भी है तो वह वेस्टइंडीज है। उनके पास वो सभी खिलाड़ी है, जो इस तीसरी बार खिताब को जीतने का जज्बा रखते हैं।''

Faf du Plessis ने बताई वेस्टइंडीज की मजबूती

वेस्टइंडीज ने साल 2012 में और 2016 में टी20 विश्व कप जीता है। बात करें, तो 2016 वाले मेगा इवेंट की तो भारत की मेजबानी में इंग्लैंड को मात देकर विंडीज टीम ने दूसरा टी20 विश्व कप जीता था। इस टीम के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं और साथ ही टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी हो जाएगी। Faf du Plessis ने आगे कहा,

''जिन लोगों को आपने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा होगा, वे वापस आ जाएंगे। जैसे ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल। यदि आप टी20 मैचों की संख्या देखें तो इनके पास सबसे ज्यादा अनुभव है।''

भारत है बेहद मजबूत

Faf du Plessis

Faf du Plessis ने ना केवल वेस्टइंडीज बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने के लिए पसंदीदा बताया है। अब भारत की मजबूती की बात करते हुए उन्होंने कहा,

''उनके पास अनुभव है। वे अच्छे कलाई के स्पिनरों और तेज गेंदबाजों, डेथ बॉलर्स और एक विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप के साथ खुद को कवर करते हैं। एक सफल वनडे इकाई के साथ इंग्लैंड भी एक मजबूत टीम भी है, लेकिन भारत और वेस्टइंडीज अभी मेरे पसंदीदा हैं।''

साउथ अफ्रीका टीम इंडिया फाफ डु प्लेसिस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम