VIDEO: Faf du Plessis ने दिलाई AB de villiers की याद, जड़ा मिस्टर 360 के जैसा छक्का

Published - 27 Mar 2022, 07:29 PM

Faf du Plessis

Faf du Plessis के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हे टीम की कमान सौंप कर सही फैसला किया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच डी वाइ पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी और पीकेबी का यह मुकाबला भी ही रोमांचक मोड़ पर है। सभी को इस मैच के निर्णय का इंतजार है। वहीं इस मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टीम के पूर्व सुपरस्टार बल्लेबाज की याद दिला दी।

Faf du Plessis बने AB de villiers

Faf du Plessis

फाफ डु प्लेसिस ने अपनी तेजतर्रार पारी में आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के अंदाज में शॉट खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ओडेन स्मिथ की पारी के 13वें ओवर में यह कारनामा किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्मिथ ने दिशाहीन यॉर्कर फेंकी, जिस पर डु प्लेसिस मिडिल स्टंप की तरफ आए और डिविलियर्स के अंदाज में घुटने पर बैठकर फाइन लेग फील्डर के सिर के ऊपर से छक्का लगाया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1508097566634029065?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1508097566634029065%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Ffaf-du-plessis-six-off-odean-smith-reminds-fans-of-ab-de-villiers-watch-video-96532

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली और 57 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। डु प्लेसिस की पारी धीमी गति से शुरू हुई, उन्होंने पहली 30 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए, लेकिन 27 गेंदों के अंतराल में 71 रन बनाए।

ऐसा रहा आरसीबी का प्रदर्शन

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर मैच की शुरुआत की। फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis ) और अनुज रावत ने मैच को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद टीम ने अनुज रावत को अपनी पहली विकेट के रूप में खोया। वही टीम के कप्तान टीम के लिए 88 रनों की पारी खेल कर शाहरुख खान के हाथों आउट हो गए। टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बहुत ही शानदार पारी खेली उन्होंने नाबाद रहकर टीम को 205 रनों तक पहुंचाया।

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore Faf Du Plessis ipl 2022 third match PUNJAB KINGS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर