''हम जीत सकते थे लेकिन सूर्या ने...'', मुंबई से मिली शर्मनाक हार पर बल्लेबाजी पर भड़के फाफ डुप्लेसिस, सूर्या के लिए कह दी बड़ी बात

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
''हम जीत सकते थे लेकिन सूर्या ने...'', मुंबई से मिली शर्मनाक हार पर बल्लेबाजी पर भड़के फाफ डुप्लेसिस, सूर्या के लिए कह दी बड़ी बात

आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (MI vs RCB) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजीकरने का निर्णय किया.जिसके जबाव में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए.वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने यह स्कोर 6 विकेट और 21 शेष गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. वही मुबई के खिलाफ मिली इस मैच में मिली हार कप्तानफॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने बड़ा बयान दिया.

फॉफ डु प्लेसिस ने ने हार के बाद तोड़ी चुप्पी

आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेलकर आरसीबी को इस मैच से बाहर कर दिया. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा,

''हमें लगता है कि हम 20-22 रन पीछे रह गए थे.मुंबई की टीम अच्‍छा चेज करती है उनके पास डीप बैटिंग हैं.आखिरी पांच ओवरों में हम काफी रन नहीं बना पाए. 200 रन बहुत अच्‍छा स्‍कोर था लेकिन हम कोशिश करेंगे कि आगे अच्‍छा करें लेकिन यह वानखेड़े के अन्‍य विकेट से धीमा था.सूर्यकुमार जैसा बल्‍लेबाज जिसके पास हो तो वह हमेशा खुश ही होगा. सिराज हमारे लिए पहले हाफ में बहुत अच्‍छा रहा है.टी20 क्रिकेट में गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं.''

फाफ की पारी नहीं सकी टीम के काम

इस मैच में RCB की टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली. क्योंकि विराट 1 और अनुज रावत 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन बल्लेबाजी की  इस दौरान मैक्सवेल और फाफ के बीच 41 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी हुई.

10वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया.वहीं फाफ 30 गेंदों में 50 पर पूरे कर डाले. फाफ इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उन्होंने 58 की शानदार औसत 11 मैचों में 576 रन बनाए हैं. वह अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पहले स्थान पर है.

यह भी पढ़े: "क्यों पड़े चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में", RCB की कुटाई कर सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव, आई मीम्स की बाढ़