जिसे होना चाहिए कप्तान, वो बेंच पर बैठे गुजार देगा पूरा IPL 2025, मजबूरी में ले सकता है संन्यास
Published - 16 Feb 2025, 11:23 AM

Table of Contents
आईपील 2025 (IPL 2025) के लिए फ्रेंचाईजियों ने अपने कप्तानों का ऐलान करना शुरु कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान का भी खुलासा हो गया है। 33 वर्षीय रजत पाटीदार आईपील 2025 में बैंगलुरु की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इस बीच एक मजबूत खिलाड़ी के साथ काफी अन्याय हुआ है। यह खिलाड़ी में कप्तान बनने की क्षमता रखता है, लेकिन इसको आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बेंच पर बैठकर ही गुजारना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
IPL 2025 बेंच पर बैठे गुजार देगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच शुरू होने में अब करीब एक महीने का ही समय बचा है। रिपोर्ट्स है कि 22 मार्च को सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच एक खिलाड़ी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। इस खूंखार खिलाड़ी में कप्तानी करने की क्षमता है, लेकिन आईपीएल के 18वें सीजन में उसे पूरे सीजन बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इस क्रिकेटर के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
कप्तान बनने की रखता है क्षमता
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह दक्षिण अफ्रीका के दमदार खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस हैं। पिछले सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कमान संभालते हुए नजर आए थे। लेकिन आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने आईपीएल मेगा नीलामी का रुख किया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि, अब कहा जा रहा है किआईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह डीसी के बैकअप प्लेयर बनकर ही रह जाएंगे। पूरे सत्र में उनके लिए अंतिम एकादश में जगह पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
पिछले सीजन थे इस टीम का हिस्सा
फाफ डु प्लेसिस ने पिछले तीन संस्करणों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी की थी। इस दौरान वह बतौर कप्तान और बल्लेबाज कमाल के नजर आए थे। ओपनिंग करते हुए उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में असफल रहे। टीम प्रबंधन ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने का फैसला किया। अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 145 मैच में 4571 रन बनाए हैं, जिसमें 37 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: विराट नहीं, रजत पाटीदार को बीच सीजन हटाकर RCB का कप्तान बन जाएगा ये खिलाड़ी! IPL में जमा चुका है धाक
यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी 45 की उम्र तक खेल सकता है क्रिकेट, फिटनेस के मामले में नंबर-1
Tagged:
Faf Du Plessis RCB IPL 2025 Mega auction IPL 2025