SRH के खिलाफ जीत के बाद Faf du Plessis ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Faf Du plessis Post Match Presentation today after 54 IPL 2022

आईपीएल 2022 के 54वें मैच में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ 67 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान टीम के प्रदर्शन से खासा संतुष्ट भी नजर आए और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों की तारीफ भी की.

रविवार को खेला जाने वाला डबल हेडर का यह पहला मुकाबला था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑरेंज आर्मी की पूरी टीम 125 रनों पर ढेर हो गई. लिहाजा, आरसीबी ने 67 रनों से जीत दर्ज की. इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने क्या कुछ कहा, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए.

जीत के बाद को कप्तान ने दिया बड़ा सुझाव

 Faf du plessis post match presentation today

हैदराबाद के खिलाफ 67 रन से मिली शानदार जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंकतालिका में सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है और टीम के नेट रनरेट भी अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाजों ने अपने दम पर टीम के विजय में साथ दिया. इस जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा,

"एक टीम के रूप में हम जो बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शीर्ष चार में से कोई एक खिलाड़ी अच्छा खेले. हमारे पास कुछ मजबूत हिटर हैं. जाहिर है कुछ स्थिरता है. लेकिन, साथ ही आप यह सुनिश्चित करेंगे कि आप डिफेंसिव मोड में ज्यादा न जाएं."

रजत पाटीदार को कप्तान ने बताया युवा टैलेंट

Faf on Rajat Patidar

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टीम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार की भी तारीफ में पुल बांधे और कहा,

"वह (रजत पाटीदार) महान हैं. हमारे सेट-अप में कुछ शानदार युवा भारतीय बल्लेबाज हैं. यहां तक ​​कि सुयश जैसे खिलाड़ी ने भी तीन गेम खेले और संभवत: उस तरह से नहीं गए जैसा वह चाहते थे. लेकिन, उनमें वास्तविक प्रतिभा है. रजत मैदान में जाता है और बस उस आजादी के साथ खेलता है. यह हमेशा एक युवा के लिए वास्तव में अच्छे गुण होते हैं."

प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं महिपाल लोमरोर- कप्तान

Mahipal Lomror

अंत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने महिपाल लोमरोर की भी तारीफ की और कहा

"महिपाल टीम में आने वाला एक और युवा है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें कुछ वास्तविक अच्छे और प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज मिले हैं."

Faf Du Plessis Mahipal Lomror Faf du Plessis Latest Statement RCB vs SRH 54 IPL 2022