फाफ डु प्लेसिस ने खुद दिया इंजरी पर अपडेट, कनकशन के कारण भूल गये थे चीजें

author-image
Sonam Gupta
New Update
Faf du Plessis

शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग से क्रिकेट जगत को झटका लगा था, जब मैदान पर फील्डिंग के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस फील्डिंग के दौरान हुए हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद से ही Faf du Plessis के लिए सोशल मीडिया पर फैंस प्रार्थना करते नजर आ रहे थे। लेकिन अब डु प्लेसिस ने अपनी स्थिति पर खुद अपडेट दी है और उनका कहना है कि वह कनकशन के चलते कुछ देर के लिए कुछ चीजें भूल गए थे।

Faf du Plessis ने दिया इंजरी अपडेट

पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हुए हादसे में Faf du Plessis को चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद से ही क्रिकेट फैंस उनकी सलामती के लिए दुंआ कर रहे थे। लेकिन अब Faf du Plessis ने खुद अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है। उन्होंने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया।

फाफ ने ट्विटर पर लिखा, 'समर्थन देने वाले सभी मैसेजों के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं ठीक होकर होटल में वापस आ गया हूं। कनकशन के कारण थोड़ी देर के लिए कुछ चीजें भूल गया था लेकिन मैं ठीक हो जाऊंगा। उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा। सबको ढेर सारा प्यार।'

फील्डिंग के दौरान हुआ था हादसा

पेशावर जाल्मी की बल्लेबाजी के दौरान जब ग्लैडिएटर्स के खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे थे, तभी फील्डिंग के ही दौरान ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को सन्न कर दिया। डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन दिशा में शॉट खेला। गेंद को पकड़ने के लिए Faf Du Plessis और हसनैन ने दौड़ लगाई लेकिन बाउंड्री के पास फाफ गेंद को पकड़ने के दौरान गिर पड़े।

उनके सिर पर हसनैन का पैर लगा और वह इसके बाद मैदान पर ही लेट गए। बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। डु प्लेसिस ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को इसी साल जॉइन किया है। टीम की लगातार दो दिनों में दो बार कनकशन प्लेयर्स को मैदान पर भेजना पड़ा। Faf Du Plessis से पहले विंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल को सिर पर चोट लगी थी।

फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग क्वेटा ग्लैडिएटर्स