6,6,6,6,6,6.... 38 साल के फाफ डु पलेसिस ने मिनी IPL में मचाया धमाल, 16 गेंदों में कूट डाले 80 रन ठोका तूफ़ानी शतक

author-image
New Update
Faf Du Plessis in SA T20 League

SA20 2023 में वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मैच में जोहानसबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बलबूते डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) को 8 विकेट से रौंद दिया। जोहानसबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का इसमें तूफानी शतक भी शामिल रहा। जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका लीग में तहलका मचा दिया।

सिर्फ 16 गेंदों पर जड़े 80 रन

publive-image

पहली पारी में सुपर जायंट्स ने 178 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज और कप्तान फाफ डु प्लेसिस तथा रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर शुरू के 16.3 ओवर में पहले विकेट के लिए कुल 157 रनों की साझेदारी की। वहीं टीम की जीत तो इधर ही पक्की कर दी। हेंड्रिक्स ने 46 बॉल में 45 रन बनाए।

तो वहीं कप्तान डु प्लेसिस ने 58 गेंदों का सामना कर में नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें प्लेसिस ने आठ चौके और आठ ही छक्के जड़े। इसी तरह अपनी पारी में उन्होंने 80 रन 16 गेंदों में मात्र चौकों-छक्कों की से बना डाले। वहीं इसी शतक के साथ उनके नाम एक ओर रिकॉर्ड जुड़ा, वो ये कि प्लेसिस इस टूर्नामेंट पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने शतक लगाया हो। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ ड मैच का खिताब मिला।

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे डरबन के सुपर जायंट्स ने 6 विकेट के खोकर कुल 178 रन बनाए। इसमें टॉप स्कोरर रहे हेनरिक क्लासेन ने महज 48 बॉल में सात चौकों की मदद से कुल 65 रन जड़े। वहीं सुपर किंग्स के लिए गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी और महीश तीक्षणा ने जायंट्स के तीन-तीन विकेट चटकाए। बाद में बल्लेबाजी करने आए सुपर किंग्स के धुरंधरों ने 5 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

आईपीएल में RCB के भी हैं कप्तान

publive-image

जानकारी देते चलें कि फाफ डु प्लेसिस भारत की इंडियन प्रीमियम लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी कप्तान हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखके हुए टीम को ओर भी मजबूत होती जा रही है। टीम में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाश दीप का भी नाम शामिल हैं।

Faf Du Plessis फाफ डु प्लेसिस Joburg Super Kings Durban Super Giants