Faf du Plessis: सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घर में 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में RSH की बल्लेबाजी RCB के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. किसी भी खिलाड़ी के बीच कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई जिसकी वजह से हैदराबाद 171 रन ही बना सकी. इस मैच में मिली जीत के का बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) काफी खुश नजर आए. उन्होंने जीत के बाद खिलाड़ियों की शान में जमकर कसीदें पढ़े.
जीत के बाद Faf du Plessis ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
- हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) काफी खुश नजर आए. उन्हें अपनी इस जीत पर विश्वास नहीं हो रहा है. कप्तान का मानना हैं कि आज रात उन्हें आराम से नींद आएगी. केवल एक जीत आत्मविश्वास भर देती है. मैच के बाद फाफ डुप्लेसिस ने प्रेजेटेंशन के दौरान कहा,
''पिछले 2 मैचों में हमने शानदार फाइट की. SRH का 270 से अधिक था, SRH वाला मैच 270+ था और हम 260 तक पहुँच गए, फिर KKR मैच भी, केवल एक रन से हारे. हम कुछ समय से करीब हैं लेकिन ग्रुप में आत्मविश्वास लाने के लिए आपको मैच जीतने की जरूरत होती है.
हमारे लिए ये बड़ी जीत. आज रात आराम से नींद आएगी. आप टीम में आत्मविश्वास की बात नहीं कर सकते और ना ही समूह में आत्मविश्वास का दिखावा नहीं कर सकते. केवल एक चीज जो आत्मविश्वास देती है वह है प्रदर्शन. प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है, टीमें इतनी मजबूत हैं कि यदि आप 100 प्रतिशत नहीं हैं तो आपको नुकसान होगा.''
Faf du Plessis- ''हमने जीत का नुस्खा ढूंढ रहे हैं''
- इस सीजन में RCB को एक एक जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. लेकिन, उसके बावजूद भी उन्हें हार ही नसीब हुई. विराट कोहली अकेले रन बना रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी खिलाड़ी फॉर्म में आते दिख रहे हैं.
- रजत के बल्ले से तूफानी फिफ्टी देखने की मिली. कैमरून ग्रीन ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने प्लेयर्स की तारीफ करते हुए आगे कहा,
''अब हमारी टीम के अधिकांश खिलाड़ी रन बना रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले हाफ में सिर्फ विराट ही रन बना रहे थे. ग्रीन का अब रन बनाना उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी. हम जानते हैं कि चिन्नास्वामी, यह हमारे लिए एक बड़ी निराशा रही है. यह गेंदबाजी करने के लिए कठिन मैदान है. हमने इसके लिए एक नुस्खा ढूंढने की कोशिश की है, लेकिन यह कठिन है.''
कुछ ऐसा रहा SRH vs RCB मैच का हाल
- हैदराबाद की टीम इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत नजर आ रही थी. लेकिन, किसी को इस बात पर विश्वास नहीं था कि SRH को अपने ही घर में 206 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए हार झेलनी पड़ जाएगी, क्योंकि यह टीम टूर्नामेंट में 250 रनों का स्कोर 3 बार पार कर चुकी है.
- लेकिन, रन चेज करने के मामले में तोड़ा फिसल जाती है. RCB के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. आरसीबीत ने 207 रन बनाए. जिसमें विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली.
- जबाव में एसआरएच की टीम 171 रन ही बना सकी. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मार्कक्रम और क्लासेन का बल्ला शांत रहा और RCB ने 35 रनों से बाजी मार ली.