"वो पागलपन था...", विराट कोहली के NO-BALL विवाद पर Faf Du plessis की तीखी टिप्पणी, अंपायर पर साधा निशाना
"वो पागलपन था...", विराट कोहली के NO-BALL विवाद पर Faf Du plessis की तीखी टिप्पणी, अंपायर पर साधा निशाना

Faf du Plessis: 21 अप्रैल को खेले गए केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले में विराट कोहली और अंपायर के बीच तीखी बहसबाज़ी देखने को मिली थी. विराट कोहली हर्षित राणा की बीमर गेंद का शिकार बने थे. उन्होंने अंपायर से नो गेंद की अपील की. लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया और शायद यही वजह रही की आरसीबी को इस मैच में 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद कप्तान पैट कमिंस पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने अंपायर को पागल बताते हुए बड़ी बात कही है.

Faf du Plessis ने विराट के आउट होने पर दिया बयान

  • विराट कोहली को आउट देने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)विराट के समर्थन में उतरे और अंपायर को पागल तक बता दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और बताया कि हम मुकाबला कैसे हार गए ?. उन्होंने कहा
  • “यह पागलपन था, नियम तो नियम हैं, विराट और मैंने सोचा कि गेंद कमर से ऊंची थी, मुझे लगता है कि उन्होंने पॉपिंग क्रीज से मापा, एक टीम सोचती है कि यह ऊंची है, दूसरी नहीं. कई बार खेल इसी तरह चलता है, लेकिन जब आप बहुत अधिक गेम नहीं जीतते हैं, तो कुछ प्रकार की घबराहट होती है और नरेन का ओवर गेम-चेंजिंग था. खेल ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है,
  • जाहिर तौर पर आपके पास एक एकस्ट्रा बल्लेबाज है, लेकिन इस तरह के टारगेट का पीछा करते हुए, आपको चलते रहना होगा. मुझे वास्तव में आज रात लड़कों पर फक्र है, जिस तरह से हमने गेंदबाजी और फील्डिंग किया, हमने अंत में कुछ बड़े ओवर दिए,
  • लेकिन मुझे लगा कि हमने उन्हें बराबर स्कोर तक सीमित रखा. हमने सोचा कि हम बैटिंग पावरप्ले में कड़ी मेहनत करेंगे, पारी की शुरुआत में बाउंड्री लगाएंगे। हम हताश थे, हमारे पास अविश्वसनीय फैंस हैं, हम उन्हें खुश करना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि उनके चेहरे पर मुस्कान हो.

मैच का लेखा जोखा

  • केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने 36 गेंद में 50 रनो की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा फ्लिप साल्ट ने 14 गेंद में 48 रन बनाए. वहीं आरसीबी की ओर से विल जैक्स और रजत पाटीदार ने शतक जमाया. जैक्स ने 32 गेंद में 55 रनों की पारी खेली, जबकि रजत ने भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंद में 52 रन बनाए.
  • हालांकि इसके बावजूद टीम को 1 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा. ये आरसीबी की 7वीं हार थी.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन