Faf Du Plesis: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 18वां मुकाबला खेला गया. जिसमें आरसीबी का दबदबा पूरे मुकाबले में दिखा. आरसीबी ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के चलते मुंबई को बिना किसी परेशनी के 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. ऐसे में इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल 2022 में 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. मुंबई के खिलाफ बड़ा मैच जीतने के बाद फाफ डुप्लिसिस (Faf Du Plesis) ने बड़ा बयान दिया है,
Faf Du Plesis ने की अपने बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की तारीफ
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में अपने चौथे मुकाबले में हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने मुंबई को एक तगड़ी टीम भी बताया है. फाफ (Faf Du Plesis) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा,
"वास्तव में अच्छा (यह कैसा लगता है). मुंबई एक मजबूत टीम है. आज रात गेंदबाजी वास्तव में अच्छी थी. संभवत: 18 ओवरों के लिए उत्कृष्ट बल्लेबाजी, अंत में कुछ गुणवत्तापूर्ण बल्लेबाजी थी. यहां खड़े होकर बहुत खुशी हुई (मैच जीतने के बाद). नई गेंद से गेंदबाजों के लिए इसमें कुछ था. रोहित ने कुछ अच्छे शॉट खेले, उन्हें आउट करना एक मूल्यवान विकेट रही. आकाश दीप मैच में बहुत अच्छे रहे। सीम के साथ उस लंबाई के पिछले हिस्से को पकड़ें, वहां कुछ था (पिच में). शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन."
अनुज रावत को भी कप्तान ने सराहा
आपको बता दें कि दिल्ली के अनुज रावत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 66 रनों की दमदार पारी खेली है. जिसमें 6 छक्के और 2 चौके भी शामिल हैं. अनुज को उनकी इस गज़ब की पारी के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. वहीं मैच के बाद कप्तान फाफ डुप्लिसिस ने भी इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. फाफ डुप्लिसिस (Faf Du Plesis) ने अनुज रावत के संदर्भ में कहा,
"मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत (अनुज रावत) से पहले उनके बारे में बात की थी. उनके पास जो क्षमता है. हम दोनों के बीच ढेर सारी बातचीत हुई है."
बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 में अब अपना पांचवा और अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 अप्रैल मंगलवार को खेलेगी.