27 चौके-7 छक्के, मुंबई इंडियंस को चूना लगाने वाले खिलाड़ी विदेशी लीग में मचाया कोहराम, 20 ओवर के मैच में जड़े 210 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mumbai Indians chris lynn smashed 210 runs in vitality blast

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस का सफर बहुत अच्छा नहीं रहा.  टीम प्लेऑफ में तो जरुर पहुँच गई लेकिन उसका प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा जिससे फैंस या टीम के मालिकों को संतुष्टी मिल सके. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को खासकर ओपनिंग बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करना पड़ा. टीम को उतना संघर्ष नहीं करना पड़ता और शायद वे IPL 2023 के फाइनल में भी पहुँच जाते अगर खतरनाक ओपनर क्रिस लीन (Chris Lynn) को उन्होंने रिलीज नहीं किया होता. इंग्लैंड में चल रही टी 20 ब्लास्ट को देखते हुए तो कम से कम ऐसा ही कहा जा सकता है.

टी 20 ब्लास्ट में क्रिस लीन का ब्लास्ट

Chris Lynn

इंग्लैंड में चल रही टी 20 ब्लास्ट में क्रिस लीन (Chris Lynn) ने अपने बल्ले से तूफान मचाया हुआ है. अपने छक्कों के लिए मशहूर क्रिस लीन इस लीग में नॉर्थेंट्स की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में 210 रन बना चुके हैं जिसमें एक एक नाबाद शतक (110) भी शामिल है. क्रिस की सीरीज में अक्रामकता ऐसी है कि उनके सामने कोई भी गेंदबाज आने से बचना चाहता है. ये प्रदर्शन देख मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को उनको रिलीज करने के फैसले पर अफसोस जरुर हो रहा होगा.

दो साल में सिर्फ 1 मैच

Chris Lynn

क्रिस लीन 2020 और 2021 IPL के दौरान मुंबई से जुड़े थे लेकिन दो सालों में उन्हें 5 बार की खिताब विजेता टीम ने सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका दिया जिसमें उन्होंने 49 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला और फिर उन्हें रिलीज कर दिया. क्रिस फिलहाल IPL में किसी टीम के साथ नहीं हैं. उन्होंने 2012 से 2021 के बीच IPL में कुल 42 मैच खेले हैं जिसमें 10 अर्धशतक जड़ते हुए 1329 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अलावा वे सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे हैं.

क्रिस लीन का करियर

Chris Lynn

वैसे देखा जाए तो क्रिस लीन को उनकी प्रतिभा के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलने का मौका भी नहीं मिला है. 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2014 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 4 वनडे और 18 टी 20 मैच खेले. अब वे दुनियाभर की टी 20 लीग में खेलते हैं और गेंदबाजों पर कहर बरपाते हैं.  लीग क्रिकेट के 252 टी 20 मैचों में वे 47 अर्धशतक और 4 शतक लगाते हुए 7072 रन बना चुके हैं.

ये भी पढे़ं- WTC फाइनल की शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनने जा रहा है टीम इंडिया का हेड कोच

Mumbai Indians Chris Lynn