CSK vs LSG: MOM अवॉर्ड जीतने के बाद Evin Lewis ने खोला राज, कैसे लगाई CSK के गेंदबाजों की क्लास

Published - 31 Mar 2022, 07:25 PM

Evin Lewis Man of The Match Today vs CSK in IPL 2022

Evin Lewis: आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में एविन लुईस (Evin Lewis) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लखनऊ टीम ने सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली. उनकी 55 रन की धुंआधार पारी की तारीफ चारों तरफ हो रही है. क्योंकि मैच के आखिरी 5 ओवर में ऐसा लग रहा था कि नतीजा चेन्नई के पक्ष में जा चुका है. लेकिन, कहते हैं ना कि मुकाबला पलटने के लिए ओवर क्या 1 गेंद ही काफी होती है. ऐसा कुछ हाल आज के मैच में दिखा जिसका फायदा एविन लुईस (Evin Lewis Man of The Match) ने उठाया और उन्हें जीत के बाद मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

लुईस की 55 रन की आतिशी पारी ने बदल दिया मैच का रूख

 Evin Lewis innings

दरअसल आईपीएल 2022 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. गत चैंपियन चेन्नई से ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे और जीत के लिए लखनऊ को 211 रन चाहिए थे. फिर क्या था केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने अपना काम शुरूआत के साथ ही कर दिया था और टीम को बेहतरीन आगाज दिलाई थी.

हालांक आखिरी में लखनऊ के कुछ महत्वपूर्ण विकेट गिरे और इससे टीम दबाव में आ गई. लेकिन, क्रीज पर एविन लुईस (Evin Lewis) डटे रहे. उन्होंने महज 23 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 55 रन की विस्फोटक पारी खेली और इस टूर्नामेंट में टीम को पहली जीत दिलाई. 19वें ओवर में शिवम दुबे ने कुल 2 छक्के और 2 चौके समेत 25 रन दिए. जिसका फायदा लुईस और बदोनी ने उठाया मैच का रूख ही पलट दिया.

मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद लुईस ने बताया क्या था उनका प्लान

 Evin Lewis Statement After MOM

सीएसके के खिलाफ 55 रन की आतिशी पारी एविन लुईस (Evin Lewis) ने उस वक्त खेली जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने अपनी इस पारी से मैच का रूख तो पलटा ही इसके साथ ही हाथ से जाता हुआ मैच लखनऊ की पाले में कर दिया. उनकी इसी पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया और मैन ऑफ द मैच के मिले खिताब के मिले सम्मान के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफी शानदार थी. मैं बस ख़ुद पर भरोसा कर मैच को अपनी टीम के पाले में लाना चाहता था. बदोनी का आत्म विश्वास देखने लायक था. उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी की. आप चीजों को आसान रख कर, आईपीएल जैसे बड़े स्टेज पर टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं और मैंने ऐसा ही किया."

Tagged:

IPL 2022 Evin Lewis CSK vs LSG CSK vs LSG 2022