इधर सब IPL 2025 में व्यस्त, उधर पाकिस्तान की मार्क चैपमैन ने कर दी तबियत से कुटाई, 6 छक्के- 13 चौके लगाकर जड़ा तूफानी शतक

Published - 29 Mar 2025, 06:06 AM

everyone is busy in IPL 2025 Mark Chapman hit a stormy century of 132 runs by against pakistan in 1s...

Mark Chapman: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर के 18वें सीजन की धूम है। फैंस एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच के मजे ले रहे हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान टीम अपनी कुटाई से ही नहीं उभर पा रहा है। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से गवाया और अब पहले ही वनडे में कीवी प्लेयर मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने पाक गेंदबाजों की तबियत से कुटाई कर दी है। बल्लेबाज ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 13 चौके और 6 गगनचुंभी छक्के लगाकर न सिर्फ तूफानी शतक पूरा किया है, बल्कि पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की गुरुर भी तोड़ दिया है।

मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 132 रनों की तूफानी पारी

mark chapman 132 run in pak odi match (1)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज पूरी हुई है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज को न्यूजीलैंड टीम ने आसानी से 4-1 से अपने नाम कर लिया और अब वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। जिसके पहले ही मैच में कीवी स्टार प्लेयर मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे मार्क चैपमैन ने 118 के स्ट्राइक रेट से विरोधी गेंदबाजों की क्लास लगाई। उन्होंने 111 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली, जिसमें खिलाड़ी ने 13 चौके और 6 छक्के भी लगाए। मार्क चैपमैन की पारी की बदौलत कीवी टीम ने पूरे 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए।

खिलाड़ी ने बना दिया सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में मार्क चैपमैन (Mark Chapman) और डेरिल मिशेल के बीच पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना। दोनों खिलाड़ियों के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीफन फ्लेमिंग और नाथन एस्टल के पास था। दोनों ने साल 2001 में 193 रनों की साझेदारी की थी।

वनडे में PAK vs NZ मैच की सबसे बड़ी साझेदारियां

1 -मार्क चैपमैन (Mark Chapman) और डेरिल मिशेल – 199 रन (29 मार्च, 2025)

2 -स्टीफन फ्लेमिंग और नाथन एस्टल – 193 रन (28 फरवरी, 2001)

3 -डेरिल मिशेल और टॉम लैथम – 183 रन (29 अप्रैल, 2023)

4 -केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे – 181 रन (11 जनवरी, 2023)

5 -केन विलियमसन और रचिन रवींद्र – 180 रन (4 नवंबर, 2023)

टी-20 सीरीज में खेली अच्छी पारी

पाकिस्तान के खिलाफ पूरी हुई टी-20 सीरीज में भी मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने अच्छी पारी खेली थी। टी-20 सीरीज में खिलाड़ी ने कुल 122 रन बनाए हैं। जिसमें खिलाड़ी की 94 रनों की पारी भी शामिल है। तीसरे टी-20 मैच में मार्क चैपमैन ने 213 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में बल्लेबाज ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें- 'दो मेरे, दो तेरे, तीन इसके...इस तरह से बनती है पाकिस्तान टीम', NZ से हार के बाद बौखलाया दिग्गज, BCCI से तुलना कर कह दी ये बात

Tagged:

IPL 2025 PAK vs NZ Mark Chapman
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.