रणजी में अच्छा प्रदर्शन भी इस खिलाड़ी को नहीं दिला पाया टीम इंडिया में डेब्यू, ठोक चुका है 7 हजार से ज्यादा रन
टीम इंडिया (Team India) में खेलना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. वहीं एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया है. उसके बावजूद भी वो खिलाड़ी डेब्यू के लिए दर-ब-दर के लिए ठोकरे खा रहा है...
रणजी में अच्छा प्रदर्शन भी इस खिलाड़ी को नहीं दिला पायाTeam India में डेब्यू, ठोक चुका है 7 हजार से ज्यादा रन Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) को घरेलू क्रिकेट से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का विश्व भर में नाम रौशन किया है. विराट कोहली ने भी काफी घरेलू क्रिकेट खेला है. उनके खाते में 11 हजार से ज्यादा रन दर्ज है. वहीं हाल में सरफराज खान को मौका मिला है. जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 2-3 सीजन में लगातार 70 की औसत रन बनाए. वहीं एक होनहार बल्लेबाज रणजी में 7 हजार रन बनाने के बाद भी दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. मानों चयनकर्ता डेब्यू ना कराने की कसम सी खा चुके हैं. आइए जानते हैं कौन है वह धुरंधर बल्लेबाज....?
क्या Team India में डेब्यू करने का सपना रह जाएगा अधूरा?
क्या Team India में डेब्यू करने का सपना रह जाएगा अधूरा ? Photograph: (Google Image)
हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बने. लेकिन, 150 करोड़ वाली आबादी के देश में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनना लौहे के चने चबाने से कम नहीं है. लेकन, जिन खिलाड़ियों में कुछ कर गुजरने की आग होती है. वह हार नहीं मानते हैं. ऐसा ही जुनून बंगाल की टीम से खेलने वाले अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के अंदर देखने को मिला. इस 29 साल के खिलाड़ी के पास एक अलग ही क्लास है.
उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद लगता है कि वह भारत के दूसरे द्रविड़ साबित हो सकते हैं. क्योंकि, अभिमन्यू ईश्वरन बड़ी-बड़ी पारिया खेलने के आदी है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. लेकन, उनका अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू करने का सपना पूरा नहीं हो चुका है. उन्हें कई बार टीम में शामिल किया जा चुका है. लेकिन, प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया है. हाल ही में BGT 2024 का हिस्सा बने. मगर, रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ दर्शक बनकर ही रह गए.
रणजी में 53 की औसत, 7 हजार से ज्यादा रन और जड़ चुके हैं 27 शतक
इंडियन टीम में सिलेक्ट होने के लिए चयनकर्ता क्या अपेक्षा रखते हैं? सिलेक्टर्स का पहला पैमाना यहीं होता है कि रणजी में काफी रन बनाए हो. तकनीकी रूप से पूरी तरह से सक्षम हो. तो ऐसे में अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) सर्वगुण संपन्न है. इस खिलाड़ी में टैलेंट कुटकुट कर भरा है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े देखें को यहीं कहा जा सकता है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी पहले डेब्यू कर जाना चाहिए था. क्योंकि, अभिमन्यू ईश्वरन ने रणजी में 101 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 53 की शानदार औसत से 7674 रन बनाए हैं. उस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 29 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उस दौरान उन्होंने अपने करियर की 233 रनों की बेस्ट पारी भी खेली