रिटायर होने से पहले ही RCB के स्टार प्लेयर ने साफ़ किया अपना रुख, सीजन शुरू होने से पहले थामा टीम का दामन

Published - 21 Jul 2025, 11:08 AM | Updated - 21 Jul 2025, 11:12 AM

RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी शानदार रहा था। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बेंगलुरु (RCB) का नाम उन चुनिंदा टीमों में शुमार हो गया है, जिन्होंने कम से कम एक बार आईपीएल ट्रॉफी को जीता है।

हालांकि, इसके लिए टीम को 18 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, जबकि विराट कोहली भी इसी उम्मीद के साथ साल दर साल टीम जुड़े रहे। अब वहीं, अब रिटायर होने से पहले आरसीबी (RCB) के स्टार प्लेयर ने अपना रुख साफ कर दिया है और सीजन शुरू होने से पहले ही दूसरी टीम का दामन थाम लिया है। अब ये स्टार प्लेयर नए सीजन में नई टीम का हिस्सा होगा।

RCB के खिलाड़ी ने बदली टीम

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रह चुके स्वप्निल सिंह ने अपनी घरेलू टीम उत्तराखंड का साथ छोड़कर अब त्रिपुरा के लिए खेलने का फैसला किया है। हालांकि, स्वप्निल सिंह ने 14 साल की उम्र में बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, जब वह मात्र 14 साल 355 दिन के थे।

स्वप्निल ने अपने प्रथम श्रेणी का पहला मैच साल 2006 में हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसके बाद वह लगातार बड़ौदा की टीम का हिस्सा बने रहे। हालांकि, लंबे समय बाद भी वह लगातार टीम से अंदर बाहर होते हैं, जिसके चलते उन्होंने बड़ौदा का साथ छोड़कर उत्तराखंड़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था।

हालांकि, अब स्वप्निल उत्तराखंड़ के बाद त्रिपुरा की टीम में शामिल हो गए हैं। बता दें कि, त्रिपुरा जाने से पहले स्वप्निल ने उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में पांच मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए थे, जबकि सफेद गेंद से भी उनका प्रदर्शन सामान्य बना हुआ था।

अब त्रिपुरा का करेंगे प्रतिनिधित्व

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर किन कारणों के चलते आरसीबी (RCB) के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने उत्तराखंड का साथ छोड़कर त्रिपुरा के लिए खेलने का फैसला किया है, लेकिन यह तय है कि स्वप्निल के अनुभव के चलते त्रिपुरा की टीम में अधिक मजबूती आएगी। बता दें कि, रणजी ट्रॉफी 2024-25 त्रिपुरा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था।

टीम ने इस सीजन सिर्फ एक जीत हासिल की थी जो कि मेघालय के खिलाफ आई थी। इसके अलावा अन्य टीमों के खिलाफ टीम ने या तो ड्रॉ मैच खेले या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, स्वप्निल (RCB) के शामिल होने के बाद टीम का गेंदबाजी खेमा पहले से अधिक मजबूत नजर आ रहा है, जो किसी भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट को तहस-नहस कर सकता है।

ऐसा रहा है स्वप्निल का करियर

स्वप्निल सिंह को कभी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने अब तक खेले 81 फर्स्ट क्लास मैचों की 121 पारियों में 30.28 की औसत से 199 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 67 लिस्ट ए मैचों में 71 और 89 टी20 मैचों में 73 विकेट भी स्वप्निल के नाम दर्ज है।

वहीं, बल्ले से प्रदर्शन को देखे तो स्वप्निल ने 81 मैचों में 126 पारियों में 2929 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। जबकि 67 लिस्ट ए मैचों में 1187 और 89 टी20 मैचों में 988 रन स्वप्निल के बल्ले से निकले हैं। वहीं, आईपीएल में वह, आरसीबी (RCB), मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के दल का हिस्सा रह चुके हैं।

स्वप्निल सिंह के गेंदबाजी आंकड़े।

प्रारूपमैचपारीगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी (एक पारी में)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी (एक मैच में)औसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट
प्रथम श्रेणी (FC)811211218360271996/599/6830.282.9661.21211
लिस्ट ए (List A)676329352169715/255/2530.544.4341.331
टी20 (T20)898315341871736/196/1925.637.312101

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम का ऐलान, LSG का खिलाड़ी कप्तान, RCB के 4 मैच विनर को मौका

Tagged:

RCB IPL 2025 cricket news Swapnil Singh
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर