Gautam Gambhir: दिलीप ट्रॉफी 2024 में दूसरे राउंड की शुरूआत हो चुकी है. गुरूवार को चौथे मैच में इंडिया बी और इंडिया सी के बीच हुआ. जबकि तीसरा मैच में इंडिया ए और इंडिया डी का आमना-सामना हुआ. इस बीच टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. ऐसे में ये 3 खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) राज में टीम में वापसी करने को तरस जाएंगे.
1. मयंक अग्रवाल
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मयंक अग्रवाल 2 साल से टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन माना जा रहा था कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में चुना जा सकता है. लेकिन, दलीप ट्रॉफी में उन्होंने अपने प्रदर्शन फैंस का ही नहीं चयनकर्ताओं का भी दिल तोड़ दिया.
दलीप ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा है. उनके बल्ले से रन नहीं निकले. उन्होंने 3 पारियों में कोई फिफ्टी नहीं जमाई. उन्होंने 36, 4 और 7 रन ही बनाए. इस खराब प्रदर्शन के बाद मयंक को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पाएगा.
2. तिलक वर्मा
टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाज तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी के पहले राउंडर में इंडिया ए का हिस्सा नहीं बन सके थे.लेकिन उन्हें शुभमन गिल के बांग्लादेश के खिलाफ चुने जाने के बाद दूसरे राउंड में चुना गया.
कप्तान मयंक अग्रवाल की कैप्टेसी में तिलक वर्मा एकादश में शामिल किया गया. लेकिन वर्मा को बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर सके. तिलक ने 33 गेंदों का सामना किया और 10 रन ही बना सके.
3. रियान पराग
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रियान पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद बैक किया. युवा खिलाड़ी पर श्रीलंका के खिलाफ भरोसा दिखाया. लेकिन, पराग ने एक बार फिर कोच को निराश किया.
वहीं अब रियान पराग बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. दूसरे राउंड में इंडिया डी के विरूद्ध 37 रन ही बना सके. जबकि पहले राउंड में उन्होंने 2 पारियों में सिर्फ 30 और 31 रन ही बनाए थे.
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से हुआ पत्ता साफ, कोई नहीं डाल रहा घास तो मजबूरी में थामा विदेशी टीम का हाथ