Even after losing Gautam Gambhir became a fan of RCB and praised him a lot by posting a post

Gautam Gambhir: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हुई भिड़ंत फुल पैसा वसूल और ड्रामा से भरी रही. इस मुकाबले में रेड बोल्ड आर्मी को सिर्फ 1 रम से शिकस्त झेलनी पड़ी. कर्ण शर्मा ने मिचेल के आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़कर इस मैच को बैंगलुरू के पाले में झुका दिया था. लेकिन, श्रेयस अय्यर ने अंतिम गेंद तक हार नहीं मानी और मैच का नतीजा कोलकाता के पक्ष में झुकाने में कामयाब रहे.

इस मैच में मिली हार के बाद केकेआर के मेंटॉर और RCB के आलोचक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विराट कोहली की टीम की जमकर तारीफ की. फैंस उनकी इस तारीफ को पचा नहीं पा रहे हैं. आइए जानते हैं गंभीर ने आरसीबी की तारीफ में क्या कुछ कहा?

हार के बावजूद Gautam Gambhir ने की RCB की तारीफ

  • आईपीएल 2024 का 17वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 38वें मुकाबले में अलग ही रोमांच देखने को मिला.
  • इस मैच में आखिरी ओवर में वह सब कुछ देखने को मिला. जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती. दोनों टीमों आखिरी ओवर में इस मैच को  जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. लेकिन, KKR एक रन से मैच जीतने में सफल रही.
  • आरसीबी ने इस मैच में अच्छी फाइट की और अंत तक हार नहीं मानी. जिसकी वजह से RCB के आलोचक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी तारीफ करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने एक्स पर लिया, ”RCB ने आज अविश्वसनीय प्रदर्शन किया”, फैंस उनकी इस तारीफ को आरसीबी पर तंज की तरह ले रहे हैं.

फैंस का मनना है कि गंभीर ने तारीफ कर लिए RCB से मजे

  • गौतम गंभीर और विराट कोहली का आपस में 36 का आकंड़ा रहता है. दोनों खिलाड़ी कई बार मैदान पर एक दूसरे के साथ तू-तू मैं-मैं करते हुए नजर आ चुके हैं.
  • अच्छी बात यह कि दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी पुरानी रंजिश को भुला दिया है. इस मैच से पहले विराट-रोहित की एक वीडियो सामने आया था.
  • जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे दिल खोलकर बातें करते हुए नजर आए.

RCB के सबसे बड़े आलोचकों में से एक रहे हैं गंभीर

  • यह भी नहीं भूलना चाहिए कि गौतम RCB के सबसे बड़े आलोचकों में से एक है. उनका कुछ दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स पर एक  इंटरव्यू आया था.
  • जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हर हाल में RCB को हारते हुए देखना चाहते हैं. मगर इस बार गंभी ने आरसीबी के हारने पर कमियां नहीं बल्कि तारीफ में जमकर कसीदें पढ़े.
  • यही कारण है कि फैंस गंभीर की इस तारीफ को हजम नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा उनती तारीफ में तंज छिपा है

यह भी पढ़े: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...