6 मैच में हार के बाद भी राजस्थान के लिए बंद नहीं हुए प्लेऑफ के रास्ते, अभी भी कर सकती है क्वॉलिफाई, करना होगा ये काम
Published - 20 Apr 2025, 11:44 AM

Table of Contents
Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन की ट्रॉफी जीतने के लिए सभी 10 टीमों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल रही है.आधा सीजन निकल चुकी है. जबकि इतना ही खेला जाना बाकी है. लेकिन, उससे पहले पॉइटंस टेबल ने राजस्थान रॉयल्स की टेंशन बढ़ा दी है.
संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर के लिए प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि टॉप-4 में पहुंचे बिना ही बाहर हो सकती है. लेकिन, अभी भी राजस्थान को उम्मीद नहीं हारना चाहिए. क्योंकि इस समीकरण के तरह राजस्थान रॉय़ल्स (Rajasthan Royals) अभी क्वालिफाई कर सकती है !
Rajasthan Royals की दांव पर लगी साख!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/20/IZptn0LYQ7ROKSKnG7dR.jpg)
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन निराशाजन रहा है. मानों टीम किसी की नजर लग गई है. जिसकी वजह से जीत आरआर की टीम से रूठ गई है. टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत हुई और ये सिलसिला आईपीएल के आधे सीजन के गुजर जाने के बाद जारी है.
बता दें कि राजस्थान अभी तक 8 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली. जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अंक तालिका में राजस्थान की टीम 4 पॉइंट्स के साथ 8वें पायदान पर है. ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं क्या राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है ?
राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का फॉर्मूला
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम 7 मैच खेल चुकी है. अभी इतने ही मैच खेलने बाकी है. अगर यहां से राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो अपने बचे बाकी के मैचों को बेहतर नेट रन रेट के साथ मैच जीतने होंगे. बता दें कि 8 मैच या 16 अंक वाली टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
ऐसे में राजस्थान के पास कंडीशन ये हैं कि उन्हें उनके पास 4 अंक है. उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 12 अंक की और जरूरत है. अगर 7 में से 6 मैचों में जीत मिलती है तो राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है अन्यथा उनका बोरिया-बिस्तर बंधना तय है.
IPL 2025 Points Table यहां देखे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/20/PkC6bfJQEzqa5OI6ksPn.png)
Tagged:
IPL 2025 rajasthan royals