अगले 10 टेस्ट मैचों में भी लगातार जीरो पर आउट होगा ये खिलाड़ी, तब भी कोच Gautam Gambhir नहीं करेंगे बाहर

एक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। लेकिन दुख की बात यह है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उसे आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं निकाल सकते।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Gautam Gambhir ,  Virat Kohli , Border Gavaskar Trophy

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, भारत का घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज न हारने का 12 साल का वर्चस्व भी खत्म हो गया। भरत के इतने खराब प्रदर्शन की वजह थी। कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन। खासकर बल्लेबाजी ने सबसे ज्यादा निराश किया क्योंकि इस टीम में कई बड़े नाम वाले बल्लेबाज हैं। 

लेकिन तीनों मैचों की 6 पारियों में भरत की बल्लेबाजी बेबस नजर आई। वैसे तो सभी बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया था। लेकिन एक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। लेकिन दुख की बात यह है कि कोच गौतम गंभीर उसे आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं निकाल सकते। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

फ्लॉप होने के बाद भी Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को नहीं निकालेंगे

   Gautam Gambhir ,  Virat Kohli , Border Gavaskar Trophy

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे कई बड़े बल्लेबाज थे, जो दुनिया में मशहूर हैं। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ यह सिर्फ कागजों पर बड़े नाम निकले। यानी नाम के ही बड़े खिलाड़ी है। लेकिन जब मौका आया तो फ्लॉप हो गए। खास तौर पर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा निराश किया।

मालूम हो कि मॉडर्न डे क्रिकेट में विराट की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ अपने घर में वो फ्लॉप रहे। हालांकि इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए ड्रॉप नहीं करेंगे।

विराट कोहली पिछली 10 पारियों में फ्लॉप

   Gautam Gambhir ,  Virat Kohli , Border Gavaskar Trophy

आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस साल पांच टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन पांच टेस्ट की 10 पारियों में वो सिर्फ एक बार ही अर्धशतक लगा पाए हैं। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सिर्फ इस मैच ही नहीं बल्कि काफी समय से उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला है।

लेकिन इसके बावजूद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके टीम इंडिया से ड्रॉप होने की संभावना बेहद कम है। क्योंकि कोहली काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  के लिए कोहली को बाहर करना मुश्किल होगा।

10 पारियों में ऐसा रहा प्रदर्शन

गौरतलब है कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेली। इन पांच सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से 10 पारियों में 21.33 की औसत से 192 रन निकले। आंकड़े बताते हैं कि कोहली का प्रदर्शन काफी चिंताजनक है।

ये भी पढ़िए : Rohit Sharma का पर्थ टेस्ट से कटा पत्ता, फिर से चुनी गई नई टीम, अब ये 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भरेंगे उड़ान

 

Border-Gavaskar trophy Gautam Gambhir Virat Kohli