भारत की WTC फाइनल की राह में रोड़ा बने टेंबा बवूमा, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पीटकर बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Published - 10 Mar 2023, 01:54 PM

WTC फाइनल की राह में टेंबा बवूमा बने टीम इंडिया की मुसीबत, अफ्रीका ने बदल दिया पूरा समीकरण

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का रोमांच बीतते मैच के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। आज यानी 10 मार्च को साउथ अफ्रीका बनाम कैरेबियाई टीम के बीच खेल का तीसरा दिन खेला जा रहा है। इस मैच में प्रोटियाज की टीम ने बढ़त बनाकर भारत के लिए डब्लूटीसी की राह मुश्किल कर दी है। वहीं जल्दी विकेट गिरने के बाद कप्तान टेंबा बावूमा ने मैच को एक बेहतरीन आयाम दिया और अपना इस सीरीज का पहला अर्धशतक भी जड़ा। वह अपने शतक से महज कुछ ही रन दूर है। हालांकि, उनकी इस पारी ने डब्लूटीसी की अंक तालिका में कई फेरबदल कर हाहाकार मचा दिया है।

बावूमा ने बदला WTC का समीकरण

श्रीलंका का खेल खत्म! भारत पहुंच चुका है WTC Final में, टीम इंडिया के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी 1

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम के बीच 2 टेस्ट मैचो की श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ऐडन मारक्रम के बेहतरीन शतक की बदौलत अफ्रीकी टीम मुकाबले को 87 रनों से जीतने में कामयाब रही। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। जिसमें अफ्रीकी टीम ने खेल के तीसरे दिन चाय तक 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन और 214 रनों की बढ़त बना ली है।

इस बढ़त ने डब्लूटीसी (WTC) की अंक तालिका में भारत के लिए मुश्किले पैदा कर दी है। बता दे कि अंक तालिका में साउथ अफ्रीकी टीम 52.38 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं भारत की टीम 60.29 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। यदि भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो श्रीलंका कीवी टीम से दोनों मुकाबले जीत जाती है तो भारत का फाइनल में प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा। श्रीलंकाई टीम 53.33 अंक प्रतिशत के सात तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं कंगारू टीम 68.52 अंक के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।

WTC: ऐसा रहा मैच का हाल

WTC Points Table : भारत की अफ्रीका से मिली हार के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, अब इन 2 टीमों का फाइनल से बाहर होना तय!

दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में प्रोटियास की टीम ने 310 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पूरी कैरेबियाई टीम महज 251 रनों पर ही सिमट गई।

वहीं दूसरी पारी में कुछ हद तक वेस्टइंडीज की टीम ने वापसी करने की कोशिश की। लेकिन, बावूमा की शानदार पारी ने उन्हें एक बार फिर बैकफुट पर ला गिराया। दूसरी पारी में बावूमा एंड कम्पनी ने चाय तक 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन और 214 रनों की बढ़त बना ली है। क्रीज पर बावूमा 81 और विहान मल्डर 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।

Tagged:

Temba Bavuma RSA vs WI WTC team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.