'टीम में फूट पड़..', इंग्लैंड की लगातार 5वीं हार इयोन मोर्गन को नहीं हुई बर्दाश्त, ड्रेसिंग रूम में चल रहे भयानक सच का सरेआम किया खुलासा

Published - 30 Oct 2023, 06:07 AM

eoin morgan said in englands defeat that i have not seen a worse performance in world cup 2023

Eoin Morgan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हालात विश्व कप में बद से बदतर होती चली जा रही है. इस टीम ने विश्व कप में सबस हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया है. किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि गतचैंपियन टीम को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ेगा. दरअसल बीते रविवार को इंग्लैंड की टीम को भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना कर पड़ा. पूरी टीम भारतीय टीम की धारदार गेंदबाजी के सामने 129 रनों पर ही ढेर हो गई. इस हार के बाद पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने इंग्लैंड को लताड़ लगाते हुए ड्रेसिंग रूम से जुड़ा बड़ा खुलासा भी किया है.

इंग्लैंड की हार पर Eoin Morgan ने तोड़ी चुप्पी

Eoin Morgan

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नवाबों के शहर लखनऊ में खेला गया. जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके पीछे उनके दिमाग में ओस का फैक्टर रहा होगा. वहीं उनके इस निमत्रंण पर भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. इंग्लैंड को लगा होगा कि वह इस लॉ टोटल को आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस टोटल को डिफेंट करते हुए अंग्रेजों को छठी का दूध याद दिला दिया और 100 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया.

इस शर्मनाक के हार के बाद पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का बयान सामने आया. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स बता करते हुए कहा, "मैंने कभी ऐसी खेल टीम नहीं देखी जिसने इस तरह खराब प्रदर्शन किया हो. टीम के भीतर कुछ ऐसा है जो निश्चित रूप से ठीक नहीं है. शायद टीम के कुछ और भी चल रहा है." उनका यह बयान इस बात की ओर साफ इशारा करता है कि ड्रेसिंग रूम के अंदर खिलाड़ियों के बीच कलह चल रही है. जिसकी वजह से प्लेयर्स परफॉर्म नहीं कर पा रहा हैं.

जीत के लिए तरसी इंग्लिश टीम

IND vs ENG Highlights

इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप में 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 5 हार और 1 जीत ही नसीब हुई है. जिसमें उन्होंने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया था. इसके बाद इंग्लिश टीम जीत के लिए तरस गई है. इस खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इंग्लैंड अंक तालिका में 2 अंकों के साथ 10वें पायदान पर हैं.

यह भी पढ़ें: “वो शतक का लालची नहीं है”, रोहित-विराट की तुलना में गौतम गंभीर ने दिया सनसनीखेज बयान, इस खिलाड़ी के खिलाफ उगला जहर

Tagged:

England Cricket Team eoin Morgan IND vs ENG 2023 World Cup 2023 Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.