Gautam Gambhir: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ में खेला गया. इस मैच में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. भारतीय टीम शुरुआत में बैटिंग करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा गई. विराट कोहली जैसे बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकें.
लेकिन शानदार फॉर्मे में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली. मगर रोहित शर्मा अपना शतक पूरा नहीं कर सकें. वहीं इस मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित की तारीफ करते हुए विराट कोहली को निचा दिखाने की कोशिश की.
Gautam Gambhir ने की रोहित शर्मा की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व सालामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबात अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कई बार वह कॉमेंट्री करते हुए ऐसे बयान दे देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता हैं. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए मैच में गौतम गंभीर ने सलानी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफी.
दरअसल रोहित शर्मा 87 रन बनाकर आउट हो गए. वह चाहते तो और टाइम लेकर अपना शतक पूरा कर सकते थे. मगर रोहित की आदत हैं कि वह कभी भी अपने शतक की ओर नहीं देखते हैं और अपना आक्रामक खेल जारी रखते हैं. जिसकी वजह से वह शतक चूक जाते हैं. जिस पर स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे गौतम ने कहा,
“रोहित शर्मा के अब तक 40-45 शतक हो गए होंगे, लेकिन वह शतकों के प्रति जुनूनी नहीं हैं. वह निस्वार्थ बल्लेबाजी करते हैं.”
बिना नाम लिए विराट कोहली पर कसा तंज
विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग में काफी चीजें डिफरेंट है. क्योंकि को किंग कोहली को देखा गया हैं कि जब वह अपने शतक के करीब होते हैं. उसे पूरा करने के लिए अपना गेम प्लान बदल लेते हैं. इसलिए उनके उनके सचिन के बाद सबसे ज्यादा 48 शतक है.
बांग्लादेश के खिलाफ भी देखने को मिला था कि विश्व कप में विराट ने अपना शतक आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया था. दूसरे छोर से केएल राहुल ने उनको पूरा सपोर्ट किया. जिसके बाद विराट को सेल्फनेस कहा जाने लगा था.
जबकि रोहित कई बार शतक के करीब बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं. इसलिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मामना है कि रोहित को शतक का कोई लालच नहीं है. वह निस्वार्थ बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने यह बयान देकर बिना नाम लिए विराट कोहली निशाना साध दिया.
Gautam Gambhir said, "Rohit Sharma would've got 40-45 hundreds by now, but he's not obsessed with hundreds. He's selfless". (Star Sports). pic.twitter.com/TmO1qF8WYO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2023
यह भी पढ़े: विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, शतक नहीं, बल्कि इस शर्मनाक रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम