मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक जीते जिताए मैच को गंवा बैठी। एक वक्त था जब टीम को 30 गेंदों पर 31 रन चाहिए थे, लेकिन वह ये नहीं कर सकी। मुंबई ने मैच में जबरदस्त वापसी की और 10 रनों से मैच जीता। इस हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने टीम के बल्लेबाजों पर हार की ठीकरा फोड़ा।
Eoin Morgan ने भी माना मुंबई है मजबूत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने इस मैच को आखिरी के पांच ओवरों में गंवाया। क्रीज पर मौजूद दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज पावर हिटिंग नहीं कर पाए और कोलकाता 10 रनों से मैच हार गया। यहां तारीफ करनी होगी मुंबई के गेंदबाजों की जिसने, टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया। इस करारी हार के बाद केकेआर के कप्तान Eoin Morgan ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
"हां, ये वाकई में निराश करने वाली हार है। हमने इस मैच में अधिकांश बढ़िया क्रिकेट खेला और चेज करते समय भी हम लय में नजर आ रहे थे, लेकिन मुंबई वाकई में एक मजबूत टीम है और उन्होंने जोरदार वापसी की और हमारे पास उसका कोई विकल्प नहीं था।"
गलतियों को सुधारने की है जरुरत
कोलकाता की ओर से नितीश राणा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उनके आउट होने के बाद किसी ने जिम्मेदारी नहीं संभाली और मैच हाथ से फिसलता गया। Eoin Morgan ने आगे कहा,
"हमने काफी गलतियां की और हमें उन पर वाकई में काम करने की जरूरत है। एक अच्छे खेल में साहस दिखाने की जरूरत है और अंतिम दस ओवर के खेल में हमारी टीम, वो साहस मैदान पर नहीं दिखा सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें अंत तक बढ़िया बल्लेबाजी करना जरुरी है। मैं बिल्कुल नहीं कह सकता कि हमारे साथ क्या गलत हुआ।"
पिच हो गई थी धीमी
केकेआर के कप्तान Eoin Morgan ने पिच को धीमा बताया। उनका कहना है कि दूसरी पारी के दौरान पिच धीमी हो गई थी। मोर्गन ने कहा,
"पिच की बात की जाए तो दूसरी पारी में यह काफी धीमी हो गई थी। अभी तक खेले गए मैचों में (मुंबई बनाम आरसीबी) मैच में डीविलियर्स द्वारा किया गया चेज यह बताता है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें संघर्ष कर रही है। आज हम जीत की बेहद अच्छी परिस्तिथि में थे लेकिन अंत में जीत हमारी नहीं हुए और आगे हमें इसी चीज को ध्यान में रखना होगा।"