इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मैदान पर काफी गंभीर दिखने वाले मॉर्गन का विवादों से कोई लेना-देना नहीं है। क्या आपको बता है क्रिकेट मैदान पर गंभीर दिखने वाले इयोन मॉर्गन असल जिंदगी में काफी रोमांटिक और जिम्मेदार इंसान हैं! बता दें कि उनकी लव स्टोरी काफी रोमांटिक है। तो आइए विस्तार में जानते हैं इयोन मॉर्गन और उनकी पत्नी तारा रिड्जवे की लव स्टोरी.....
Eoin Morgan को 17 साल की तारा रिड्जवे से हुआ 'लव एट फर्स्ट साइट'
इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की तारा से पहली मुलाकात 2010 में हुई थी। दरअसल। 2010 में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। सीरीज के दौरान अपने ख़ाली समय में, इंग्लैंड के खिलाड़ी मौज-मस्ती करने के लिए एडिलेड के एक बार में गए। उस समय इयोन महज 21 साल के ही थे।
बार में युवा क्रिकेटर की नजर तारा रिड्जवे नाम की 17 साल की खूबसूरत लड़की से मिली। इस हसीन लड़की को पहली नजर देखते ही मॉर्गन अपना दिल खो बैठे। बहुत हिम्मत जुटा कर, मॉर्गन बातचीत करने के लिए तारा के पास गए। मॉर्गन से मिलकर तारा भी बहुत खुश हुई और इस तरह दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
इस तरह शुरू हुई Eoin Morgan की लव स्टोरी
बार में बातचीत करने के बाद दोनों के बीच मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ। मॉर्गन तारा से मिलने के लिए अक्सर ऑस्ट्रेलिया जाने लगे। उस समय तारा स्टूडेंट थी। उन्होंने पहले एलएलबी किया और उसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस एंड पब्लिक रिलेशंस में ग्रेजुएशन की। इसी बीच तारा ने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया और खूब नाम कमाया। मॉर्गन की इच्छा थी कि तारा पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर ले, फिर वें अपने रिश्ते को शादी के पड़ाव तक लेकर जाएंगे।
2018 में तारा रिड्जवे के साथ शादी के बंधन में बंधे Eoin Morgan
अफेयर के कुछ समय बाद ही तारा लंदन चली गईं और मॉर्गन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगीं। जैसे ही तारा की पढ़ाई पूरी हुई दोनों ने शादी करने का फैसला किया। साल 2017 में इयोन मॉर्गन तारा रिड्जवे के साथ सगाई की। इयोन और तारा के रिश्ते से दोनों परिवार खुश थे।
सगाई के बाद दोनों ने साल 2018 में धूमधाम से शादी की। इयोन और तारा की शादी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। शादी के लगभग दो साल बाद 09 मार्च 2020 को मॉर्गन कपल को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने लियो लुइस ओलिवर रखा।