विराट-गिल नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी के बहुत बड़े फैन हैं इयोन मोर्गन, तारीफ में पढ़े ऐसे कसीदे, सुनकर आप भी हो जाएंगे उनके कायल

Published - 05 Oct 2023, 06:01 AM

eoin morgan has praised rohit sharma a lot ahead world cup 2023

Eoin Morgan: विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में अब चंद घंटे का समय रह गया है. सभी टीमें मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुकी है और जमकर पसीना बहा रही हैं. पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के अगाज़ होने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया कि टीम इंडिया उनकी कप्तानी में विश्व कप में शानदार खेल दिखाएगी. वहीं उन्होंने खुद को रोहित शर्मा का सबसे बड़ा प्रशंसक भी बताया. इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.

Rohit Sharma की हुई जमकर तारीफ

दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने विश्व कप 2023 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शान में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने हिटमैन का लोहा माना है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय कप्तान को एक अच्छा लीडर भी बताया है. इयोन मोर्गन ने अपना बयान में कहा,

"मैं कप्तान और नेतृत्वकर्ता रोहित शर्मा का प्रशंसक रहा हूं. वह अपनी टीम को अपने साथ ले जा सकते हैं. वह लोगों के बहुत अच्छे नेता हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव रखते हैं और ड्रेसिंग रूम में बहुत सम्मान पाते हैं".

इंग्लैंड को बना चुके हैं चैंपियन

Cricket

आपको बता दें कि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का शुमार इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में होता है. वह इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपने देश को विश्व विजेता बनाया है. उनके अलावा कोई भी कप्तान इंग्लैंड को विश्व विजेता नहीं बना सका है. उन्होंने विश्व कप 2019 फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर विश्व विजेता का खिताब हासिल किया था. इसके अलावा बतौर कप्तान रहते हुए उन्होंने विश्व कप 2019 में खूब रन बनाए थे. मोर्गन ने 11 मैच में 41.22 की औसत के साथ 371 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा से इस बार हैं खासा उम्मीदें

Rohit Sharma

भारत 12 साल बाद विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है. इस लिहाज़ से भारतीय फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से काफी उम्मीदें हैं. फैंस इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा पहली बार वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. विश्व कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma eoin Morgan