Rohit Sharma: दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग आईपीएल (IPL) में खेलने की इच्छा क्रिकेट खेलने वाली हर खिलाड़ी की होती है. IPL ने सिर्फ सबसे ज्यादा पैसा खिलाड़ियों को ऑफर करता है बल्कि इस लीग ने क्रिकेट के स्तर को बहुत उपर उठा दिया है. बात चाहे गेंदबाजी की हो, बल्लेबाजी की हो या फिर फील्डिंग की हो. इसलिए एक क्रिकेट खिलाड़ी जब तक इस लीग का हिस्सा नहीं बन जाता है वो खुद को एक मुकम्मल क्रिकेटर के रुप में नहीं मानता. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इस लीग से जुड़ना चाहते हैं. हाल ही में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की तारीफ कर अंग्रेजी स्टार खिलाड़ी ने बड़े संकेत दिए हैं.
Rohit Shrama की टीम MI के लिए खेलना शानदार होता
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की प्रशंसा करते हुए उसका हिस्सा होने को सम्मान की बात बताया है. मार्गन ने अपने बयान में कहा, 'मुझे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने में खुशी होती. IPL की सबसे सफल टीम है, रोहित (Rohit Sharma) एक बेहतरीन कप्तान है तो सचिन मेंटर. टीम की लिगेसी का कहना ही क्या.'
Eoin Morgan said "I would have loved to play in Mumbai Indians, most successful IPL team, Rohit is an amazing captain, Sachin as mentor & the legacy of the team".
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2023
वापसी कर सकते हैं मोर्गन
वैसे तो इयोन मार्गन (Eoin Morgan) अब हर तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन सिर्फ 36 साल के मॉर्गन की फिटनेस अभी भी कमाल की है. हाल में इंग्लैंड में संपन्न 'द हंड्रेड' में भी वे दिखे थे और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. धोनी, फाफ डु प्लेसी और कार्तिक जैसे कई खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र मॉर्गन (Eoin Morgan) से ज्यादा है और वे खेल भी रहे हैं इसलिए मोर्गन की वापसी अगर हो जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. बशर्ते उन्हें उनकी फेवरेट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम मुंबई (Mumbai Indians) या फिर किसी दूसरी टीम से ऑफर मिले.
IPL खेल चुके हैं मोर्गन
ऐसा नहीं है कि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को IPL खेलने का मौका नहीं मिला. 2010 से 2021 के बीच मॉर्गन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवेन पंजाब के लिए खेल चुके हैं. 2021 जो उनका आखिरी IPL सीजन था उसमें वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे और कप्तान थे. IPL में मोर्गन ने 83 मैच खेले हैं और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 1405 रन बनाए हैं.