इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। जब भी Team India, इंग्लैंड दौरे पर होता है, तो सभी की नजरें मैचों पर बनी रहती हैं और मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले नॉर्टिंघम टेस्ट में खेले जाने वाले मैच में बन सकते हैं।
नॉर्टिंघम टेस्ट में बन सकते हैं 9 बड़े रिकॉर्ड्स
1 . Team India के कप्तान विराट कोहली (92) इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के साथ ही भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे और जहीर खान (92) को पीछे छोड़ देंगे।
2 . के एल राहुल (5903) इंग्लैंड के खिलाफ अगर उन्होंने 97 रन बनाए, तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 6,000 रन पूरे कर लेंगे।
3 . रविचंद्रन अश्विन (413) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन अगर 5 विकेट लेने में सफल रहे तो टेस्ट में Team India के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल हरभजन सिंह (417) का नाम दूसरे स्थान पर आता है।
4 . रविन्द्र जडेजा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। दरअसल, जडेजा ने टेस्ट में अभी तक (1985) रन बनाए हैं और अगर वह पहले मुकाबले में 15 रन बनाने में कामयाब रहे तो भारत के लिए 2000 टेस्ट रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
5 . इशांत शर्मा (46) मात्र चार विकेट लेने के साथ ही इंग्लैंड की सरजमीं पर 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
6 . उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर में (148) विकेट चटकाए हैं और अगर उनको नॉटिंघम में खेलने का मौका मिला तो वह अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के 16वें गेंदबाज होंगे।
7 . आर अश्विन (88) नॉटिंघम टेस्ट में अगर अश्विन की फिरकी का जादू चला और वह 12 विकेट चटकाने में कामयाब हुए तो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 100 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन के बाद सिर्फ दूसरे गेंदबाज होंगे।
8 . डॉम सिबली (985) टेस्ट फॉर्मेट में अपने 1,000 रनों से मात्र 15 रन दूर हैं।
9 . जेम्स एंडरसन (617) मात्र तीन विकेट लेने के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे और अनिल कुंबले (619) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे।