IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी हुई. इस नीलामी में मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. उन्हें 24.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 20.50 करोड़ में बिककर लीग के इतिहास के दूसरे महंगे खिलाड़ी रहे उन्हें एसआरएच ने खरीदा. भारत के कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी नीलामी में करोड़ों की बोली लगी लेकिन इंग्लैंड का एक तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज अनसोल्ड रह गया. अनसोल्ड रहने के बाद इस खिलाड़ी का बयान वायरल हो रहा है.
IPL 2024 में अनसोल्ड होने के बाद इस खिलाड़ी ने जताई हैरानी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज खेली जा रही है. नीलामी से ठीक पहले इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी लेकिन नीलामी में ये शतक काम नहीं आया और वे अनसोल्ड रहे. इस पर इस खिलाड़ी ने कहा, 'ये सुबह हैरान करने वाली थी. मुझे IPL 2024 की नीलामी में किसी न किसी टीम द्वारा खरीदे जाने की उम्मीद थी. पिछले सीजन और उसके बाद भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन ये चीजें होती रहती हैं. मैं हैरान था लेकिन ऐसी चीजें हो सकती हैं.'
Phil Salt said - "It was a confusing morning, I expected to be picked up in the IPL 2024 auction. Having gone there lost year and done well and after the year that I've had, but these things happen. I was confused but it can happen". (After Unsold in IPL auction) pic.twitter.com/bg7KZgU69U
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 21, 2023
टी20 में लगातार ठोके 2 शतक
फिल सॉल्ट (Phil Salt) का IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में न बिकना निश्चित रुप से हैरान करने वाली खबर है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीजके बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज में विंडिज 2-0 से आगे थी लेकिन फिल सॉल्ट चौथे और पांचवें टी 20 में शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को न सिर्फ इन मैचों में जीत दिलाई बल्कि सीरीज में बराबरी पर ले आए. टी 20 इतिहास में ये पहला मौका है जबकि किसी बल्लेबाज ने लगातार 2 मैचों में शतक जड़े हों.
ऐसा रहा है फिल सॉल्ट का आईपीएल करियर
IPL 2024 में अनसोल्ड रहने से हैरान 27 साल के फिल साल्ट (Phil Salt) IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे और 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे. उनका टॉप स्कोर 87 रहा था. इसके बावजूद उन्हें दिल्ली ने रिलीज कर दिया था. इसके अलावा इंग्लैंड के लिए 20 टी 20 मैचों में 35.35 की औसत और 165.56 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 601 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनका टॉप स्कोर 119 रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: CSK नहीं IPL 2024 में इस टीम को खिताब जिताने की एमएस धोनी ने खाई कसम, बयान सुन सदमे में चेन्नई के फैंस
ये भी पढ़ें- VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन