ENG vs IND: 3 चोटिल खिलाड़ियों की जगह अब इन तीन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
कौन करेगा टी20 विश्व कप में ओपनिंग? आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल स्टार को चुना

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब तक भारत के 3 खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं। गुरुवार को ही भारत को तीसरा झटका वॉशिंगटन सुंदर के रूप में लगा, जो काउंटी इलेवन की प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे।

अब जबकि भारत के 3 खिलाड़ी शुभमन गिल, आवेश खान व वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं, तो ऐसे में इंग्लैंड सीरीज के लिए खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा जा सकता है। हालांकि अब तक बोर्ड या टीम मैनेजमेंट द्वारा इसपर कोई अपडेट नहीं दी गई है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता है।

Team India में इंग्लैंड दौरे पर शामिल हो सकते हैं 3 खिलाड़ी

1- शुभमन गिल - पृथ्वी शॉ

Team India

इस लिस्ट में पहला नाम युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है। शॉ इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का स्थान ले सकते हैं। गिल टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल का बाहर होना शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खोल सकता है।

पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से जो खेल दिखाया उसकी गवाह पूरी दुनिया बनी। विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मैचों में शॉ ने 827 रन बना डाले। 8 पारियों में शॉ ने चार शतक और एक अर्धशतक लगाया। चार शतकों में एक दोहरा शतक भी शामिल था।

इसके बाद उन्होंने आईपीएल-14 में भी अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले पृथ्वी आठ मैचों में 145.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 308 रन बना चुके थे। अभी श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने पहले वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया थ और मात्र 24 गेंदों पर 43 रन बना डाले थे।

2- वॉशिंगटन सुंदर - जलज सक्सेना

jalaj saxena

इस लिस्ट में दूसरा नाम वॉशिंगटन सुंदर का आता है। सुंदर भी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाशिंगटन उंगली में लगी चोट के चलते बाहर हुए हैं। गौरतलब है कि, सुंदर को यह चोट भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में लगी। इतना ही नहीं सुंदर लगभग छह हफ्तों के लिए बाहर हुए हैं।

वॉशिंगटन सुंदर के बाहर हो जाने के बाद उनके स्थान पर टीम में विदर्भ के ऑलराउंडर जलज सक्सेना को टीम में शामिल किया जा सकता है। जलज एक लंबे अर्से से घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनको राष्ट्रीय टीम में खेलना का अवसर नहीं मिला।

ऐसे में सुंदर का चोटिल हो जाना सक्सेना के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। जलज निचलेक्रम में दमदार बल्लेबाजी के साथ गेंद को स्पिन कराने में भी अव्वल है। अभी तक खेले 123 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 36 की औसत के साथ 6334 रन बनाने के साथ-साथ 347 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

3- आवेश खान - दीपक चाहर

Team India

लिस्ट में तीसरा नाम नई गेंद के साथ स्विंग के जादूगर दीपक चाहर का आता है। चाहर इंग्लैंड दौरे पर युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का स्थान ले सकते हैं। आवेश खान भी वाशिंगटन सुंदर की तरह ही भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में सिलेक्ट काउंटी XI के लिए खेलते हुए खुद को चोटिल करा बैठे। आवेश के अंगूठे में गंभीर चोट लगी है और फिलहाल वह लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं।

आवेश खान के बेहतरीन विकल्प दीपक चाहर साबित हो सकते हैं। दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी सभी को खासा प्रभावित किया था। खास बात यह है कि, इंग्लैंड दौरे पर दीपक इंग्लैंड की परिस्तिथियों का काफी बेहतर तरीके के साथ फायदा उठा सकते हैं।

यह बात हम सभी जानते हैं कि, चाहर नई गेंद से स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं और इसका टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में लाभ मिल सकता है। दीपक ने अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.10 की औसत के साथ 126 विकेट चटकाए हैं और वह लॉअर ऑर्डर में बढ़िया बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम पर 965 रनों के साथ दो अर्धशतक भी दर्ज है।

शुभमन गिल पृथ्वी शॉ वाशिंगटन सुंदर दीपक चाहर जलज सक्सेना