पाकिस्तान में एयरपोर्ट पर रोने लगा इंग्लैंड का स्टार ऑल राउंडर, PSL खेलने के चक्कर में दांव पर लगाई जिंदगी
Published - 11 May 2025, 11:03 AM | Updated - 11 May 2025, 11:14 AM

Table of Contents
PSL 2025: भारत-पाकिस्तान (India Pakistan War) के बीच शनिवार को एक बार फिर सीजफायर समझौता हो गया है। हालांकि, सीजफायर समझौता होने के बावजूद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा तो कुछ समय बाद सीमाओं पर पाकिस्तानी ड्रोन भी देखें गए थे। हालांकि, अब जीवन सामान्य पटरी पर लौट रहा है तो वहीं, युद्ध के तनाव के बीच पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL 2025) को भी रद्द कर दिया गया था। दरअसल, एक ड्रोन पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी स्टेडियम भी तबाह हो गया। इसके बाद आनन-फानन में लीग को रद्द कर दिया गया और सभी विदेशी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बाद दुबई भेज दिया गया। हालांकि, इसी बीच इंग्लैंड का एक स्टार ऑलराउंडर, पाकिस्तान एयरपोर्ट पर ही जोर-जोर से रोने लगा था।
फूट-फूटकर रोने लगा खिलाड़ी

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) पूरी तरह से फ्लॉप और सीमाओं पर लगातार बढ़ते तनाव के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग को स्थगित करने का फैसला किया था और जितने भी विदेशी खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने के लिए पाक आए थे उनको वापस उनके घर रवाना कर दिया गया है। हालांकि, इस बीच बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने उस समय (PSL 2025) का भी जिक्र किया, जब इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर टॉम कुरेन किसी बच्चे की तरह फुट-फुटकर सभी के सामने रोने लगे थे। रिशाद ने बताया कि टॉम कुरेन पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सुना की एयरपोर्ट को बंद करके रखा हुआ है, जिसके बाद वह किसी छोटे बच्चे की तरह ही रोने लगे। रिशाद ने आगे बताया कि टॉम को संभालने के लिए एक या दो लोगों की जरूरत उस समय थी।
अब कभी पाकिस्तान नहीं आऊंगा
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने इस दौरान कई बड़े राज से पर्दा उठाया। रिशाद ने कहा कि सभी खिलाड़ी दहशत में थे। सैम बिलिंग्स, डेरिल, मिचेल, कुशाल परेरा, डेविज वीज, टॉम कुरेन जैसे कई विदेशी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे। सभी खिलाड़ी जल्दी से जल्दी अपने परिवार के पास जाना चाहते थे तो रिशाद ने खुलासा किया कि जैसे ही सभी खिलाड़ी दुबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए उस समय डेरिल मिचेल ने कहा था कि वह अब कभी अपनी पूरी जिंदगी में पाकिस्तान नहीं जाएंगे। वह भी इस स्थिति में तो बिल्कुल भी नहीं।
खिलाड़ियों की जिंदगी से खेल रहा था पाक
रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान (PSL 2025) से बाहर निकलने के बाद पाक के कई नापाक इरादों से पर्दा उठाया। रिशाद ने यह भी बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन कराची में करवाना चाहते थे। लेकिन बैठक में खिलाड़ियों की ओर से सुरक्षा संबंधी चिंताएं उठाने के बाद पीसीबी को अपना निर्णय बदलना पड़ा। खिलाड़ियों ने बैठक में कहा था कि यह मीटिंग हमारी चिंताओं को जानने के लिए बुलाई गई है तो हम लगभग सभी विदेशी खिलाड़ियों को लगता है कि टूर्नामेंट पूरा और सुरक्षित ढंग से करवाने का सिर्फ एक उपाय है, इसके बचे हुए मुकाबलों (PSL 2025) को दुबई में आयोजित करवाया जाए। हालांकि, उस समय हमसे यह भी छिपाया गया था कि एक दिन पर ही यहां पर दो ड्रोन हमले हुए थे।
ये भी पढ़ें- "आपके बिना टीम की हालत...", अंबाती रायडू ने विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास से किया मना, कही भावुक करने वाली बात
ये भी पढ़ें- "प्लीज संन्यास ना लें, आपकी भारत को जरूरत है..", विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अंबाती रायडू ने तोड़ी चुप्पी
Tagged:
Tom Curran Daryl Mitchell PSL 2025 pakistan