इंग्लैंड के सामने दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके 9 बल्लेबाज, लगातार दूसरे मैच में अंग्रेजी टीम ने भारत को थमाई शर्मनाक हार

author-image
Nishant Kumar
New Update
england women won by 4 wickets against india in ind w vs eng w 2nd t20 match

IND W vs ENG W: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है, जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 और 1 टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 38 रनों से हराया था और अब दूसरे मैच में भी उसने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय खेल प्रशंसक टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन महिला टीम ने निराश किया। पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी भारतीय महिला टीम ने लचर प्रदर्शन किया। आइये आपको इस मैच की पूरी जानकारी देते है।

IND W vs ENG W: टीम इंडिया के 9 बल्लेबाज भी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

IND VS ENG

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत महिला बनाम इंग्लंड महिला (IND W vs ENG W) के मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। इंग्लैंड की टीम ने भारत को 17वें ओवर में ही 80 रन पर आउट कर दिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिंग्स ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए और उनके बाद स्मृति मंधाना ने 9 गेंदों पर 10 रन बनाए।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस तरह भारत की टीम सभी विकेट खोकर 80 रन जुटा पाई। इसके इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लिश टीम की ओर से छह गेंदबाज गेंदबाजी करने उतरे। चार्ली डीन ने 2, लॉरेन बेल ने 2, सोफिया एक्सेलस्टोन ने 2, सारा ग्लेन ने 2, नेट साइवर ब्रंट ने 1 और फ्रेया केम्प ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड ने 12 ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य

Ind W vs Eng W

भारत से मिले 80 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की महिला ( IND W vs ENG W) बल्लेबाजों ने भारतीय टीम द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य को 11.2 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया। हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खो दिए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने यह टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

सीरीज के इस दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के लिए एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। उनके अलावा नैट सीवर ब्रंट ने भी 13 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड महिला क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सकी। इंग्लैंड के दो बल्लेबाज डैनी व्याट और फ्रेया केम्प 0 रन पर आउट हो गए।

रेणुका सिंह ने झटके 2 विकेट

जहां तक ​​भारतीय गेंदबाजों की बात है तो उन्होंने 80 रनों के बेहद छोटे लक्ष्य में भी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ ( IND W vs ENG W) शुरुआती दो विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए कुछ उम्मीदें जगाईं। दीप्ति शर्मा ने 2, पूजा वस्त्राकर और सैका इशाक ने 1-1 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को थोड़ा परेशान किया, लेकिन उनकी ताकत अकेले टीम इंडिया को इस मैच में जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।

ये भी पढ़ें: संजू कप्तान, रिंकू बने उपकप्तान और अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तय, अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

harmanpreet kaur Indian women team england women cricket team Heather Knight IND W vs ENG W