भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले महीने इंग्लैंड रवाना होगी। जहां, पहले न्यूजीलैंड के साथ भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको इस रोमांचक होने वाली सीरीज के बारे में सभी जानकारी देते है।
2 जून को रवाना होगी Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 25 अप्रैल को बायो बबल में चली जाएगी। जहां, 8 दिन क्वारेंटीन रहने के बाद 2 जून को टीम इंडिया, इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड के लंबे दौरे के लिए खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार भी इंग्लैंड जाएंगे।
भारतीय टीम चार्टर फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगी। बायो बबल से निकलकर दूसरे बायो बबल में जाएगी, इसलिए टीम जाते ही इंग्लैंड में प्रैक्टिस शुरु कर सकेगी। हालांकि इस बीच सभी को नियमित कोविड टेस्ट से गुजरना होगा।
कब-कहां देख सकते हैं मुकाबले
स्टार नेटवर्क पर स्टार स्पोर्ट्स 1 (इंग्लिश) स्टार स्पोर्टस-2 (हिंदी) स्टार स्पोर्ट्स-1 HD (इंग्लिश), स्टार स्पोर्ट्स -2 HD (हिंदी) में मैच लाइव प्रसारित किया जाएगा। ये सभी मुकाबले दोपहर 3.30 बजे से खेले जाएंगे।
यहां देखिए पूरा शेड्यूल
1- पहला टेस्ट मैच, नॉटिंघम, 4 अगस्त से 8 अगस्त
2- दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स लंदन, 12 अगस्त से 16 अगस्त
3- तीसरा टेस्ट, लीड्स, 25 अगस्त से 29 अगस्त
4- चौथा टेस्ट, लंदन ओवल, 2 सितंबर से 6 सितंबर
5- 5वां टेस्ट, मैनचेस्टर, 10 सितंबर से 14 सितंबर
भारतीय टीम का हो चुका है ऐलान
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के बाद)।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।