इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इन दिनों विरोधी टीम ब्रिटेन पहुंची हुई है. दोनों देशों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. उससे पहले तीसरे टेस्ट मैच में भारत (India) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लीड्स टेस्ट का जब चौथा दिन खत्म हुआ तो ऐसी चर्चाएं थी कि इंग्लिश कंडीशन में बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल है. यहां हर दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. लेकिन, रिकॉर्ड क्या कुछ रहे हैं, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए....
भारत में रन बनाना ज्यादा मुश्किल
दरअसल सभी देशों में अब तक जितने भी टेस्ट मैच हुए हैं, उनके रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारतीय सरजमीं पर रन बनाना काफी ज्यादा मुश्किल है. यहां पर औसतन हर ओवर में सिर्फ 2.69 रन बनते हैं. जबकि इंग्लैंड (England) की बात करें तो यहां हर ओवर में 2.73 रन बनते हैं. श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है. दोनों टीमें श्रृंखला पर 1-1 की बराबरी कर चुकी हैं. टेस्ट इतिहास की बात करें तो भारत में अब तक 278 मुकाबले संपन्न हुए हैं.
इन मैचों में 1075 गेंदबाजों ने केवल 2.69 की औसत से रन लुटाए हैं. 346 बार 5 विकेट और 62 बार 10 विकेट भी लेने में भी गेंदबाज सफल रहे हैं. जबकि इंग्लिश सरजमीं की बात करें तो यहां पर अब तक 538 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में 1716 गेंदबाजों ने 2.73 की औसत से रन दिए हैं. 718 बार 5 और 106 बार 10 विकेट भी गेंदबाजाें ने लिए हैं. लेकिन, स्ट्राइक रेट के मामले में भारत से ज्यादा अंग्रजी धरती पर गेंदबाजों का अच्छा रहा है.
स्ट्राइक रेट के मामले में नंबर-1 पर है बांग्लादेश
फिलहाल गेंदबाजों के स्ट्राइक रेट पर नजर दौड़ाएं, तो इस क्रम में बांग्लादेश पहले स्थान पर है. यहां टेस्ट में हर 63वीं गेंद पर बॉलर को 1 विकेट हासिल होता है. बांग्लादेश में अब तक 66 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. साउथ अफ्रीका में यह रिकॉर्ड 64 गेंद का है. इस मामले में भारत सबसे निचले पायदान पर है. यहां गेंदबाजों को हर 74 गेंद पर एक विकेट मिलता है. जबकि इंग्लैंड (England) में हर 67वीं गेंद पर बॉलर को एक सफलता हासिल होती है. न्यूजीलैंड में 70 और ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाज हर 71वीं गेंद पर 1 विकेट लेता है.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के परिणाम ज्यादा निकलते हैं
टेस्ट में उपलब्धियों की बात करें तो इंग्लिश धरती पर सबसे ज्यादा 538 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 354 मुकाबलों का रिजल्ट आया है. यानी तकरीबन 66 प्रतिशत मैचों का रिजल्ट आया है. जबकि भारत में अब तक 238 टेस्ट मैच खेले गए हैं और 164 का परिणाम निकला है. यानी तकरीबन 59 फीसदी. इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि, इंग्लैंड की पिच (England Pitch) पर भारत के मुकाबले मैचों का नतीजा ज्यादा निकलता है. लेकिन, रिजल्ट के मामले में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है. यहां 81 फीसदी टेस्ट मैचों के रिजल्ट सामने आए हैं.
भारत में लगते हैं सबसे ज्यादा शतक
बांग्लादेश 80 फीसदी के साथ इस क्रम में दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका में 77 जबकि श्रीलंका और जिम्बाब्वे में 71-71 फीसदी टेस्ट के परिणाम निकले हैं. टेस्ट में शतक के रिकॉर्ड पर एक नजर दौड़ाएं तो इंग्लैंड (England) में अब तक 874 शतक लग चुके हैं. यानी हर टेस्ट में औसतन 1.62 शतक लगते हैं. जबकि भारत में कुल 497 शतक लग चुके हैं. यानी औसतन हर टेस्ट में 1.78 शतक लगते हैं. इस आंकड़े के मुताबिक भारत में ज्यादा शतक लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया में औसतन हर टेस्ट में 1.88 जबकि न्यूजीलैंड में 1.64 शतक लगते हैं. साउथ में ये रिकॉर्ड 1.55 का है.