U19 World Cup: इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, सुपर लीग के पहले क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया

author-image
Mohit Kumar
New Update
U19 World Cup

U19 World Cup में रोमांचक नॉकआउट मुकाबलों का दौर शुरू हो चुका है। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड कि अंडर-19 टीमों के बीच सुपर लीग का पहला क्वार्टरफाइनल खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-A में पहले स्थान पर थी, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप-B में दूसरे स्थान पर थी।

209 रनों पर सिमट गई दक्षण अफ्रीका की पारी

publive-image

U19 World Cup सुपरलीग के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका ये फैसला उनके हित में बिल्कुल नहीं गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने कोटे के 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 43.4 ओवर में 209 रन का स्कोर ही बना पाई।

इंग्लैंड ने 31.2 ओव में बना डाले 212 रन

publive-image

इंग्लैंड की टीम को U19 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 210 रन बनाने थे।  इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। 209 रन का टारगेट देख कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हालांकि इंग्लैंड ने इस पारी में 4 विकेट खो दिए थे। इंग्लैंड की तरफ से जैकब बैथल ने सर्वाधिक 88 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

publive-image

U19 World Cup सुपर लीग के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो लिया, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका के टोटल स्कोर में 97 रनों का योगदान डेवाल्ड ब्रेविस का ही था। गेरहार्डस मारी (27) और मैथ्यू बोस्ट (नाबाद 22) रन ही बना पाए। इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे।

जैकब बैथल बने 'मैन ऑफ द मैच'

publive-image
दक्षिण अफ्रीका को कम लक्ष्य वाले इस स्कोर को बचाने के लिए शुरुआती ओवर में विकेट लेने की जरूरत थी। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका नहीं दिया। जैकब बैथल और जॉर्ज थॉमस ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी रहे जैकब बैथल ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें U19 World Cup के क्वाटरफाइनल मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' में चुना गया।

U19 world Cup U19 World Cup 2022