IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ होगा. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार है. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस बीच बुरी खबर सामने आ रही हैं कि कप्तान चोटिल हो गए हैं और वह पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह इस खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर
- इंग्लैंड में खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए सभी टीमों के टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर से करेगी.
- जबकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से खेलना है. लेकिन, इस मैच में कप्तान बेन स्टोक्स इजरी की वजह से हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
- जिसकी वजह से बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे.
ओली पोप ने कप्तानी करने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
- श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करना इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप (ollie pope) के लिए सबसे यादगार पलों में से एक रहने वाला है.
- उन्होंने कप्तानी करने को लेकर खुशी जाहिर की. जबकि स्टोक्स के चोटिल होने का उन्हें दुख है. पोप ने कप्तानी करने को लेकर ,
"अगले कुछ हफ़्तों तक टीम की अगुआई करना वाकई सम्मान की बात है. कप्तान के आउट होने से दुखी हूँ, लेकिन आगे बढ़ने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता."
Ollie Pope is set to lead England in the upcoming Test series against Sri Lanka in Ben Stokes' absence. pic.twitter.com/FiOcQusPMR
— CricTracker (@Cricketracker) August 16, 2024
बेन स्टोक्स हंड्रेड लीग में हुए चोटिल
- इग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) द हंड्रेड लीग के एक मैच में चोटिल हो गए थे.
- उनकी इस इंजरी ने राष्ट्रीय टीम की चोट की चिंताएं बढ़ा दी हैं. क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट के लिए 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है.
- ऐसे में स्टोक्स को अब उन्हें स्कैन से गुजरना होगा. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कुछ फैसला लिया जा सकता है कि वह दूसरे टेस्ट तक फिट हो पाएंगे या नहीं?
ENG vs SL टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 14अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
- दूसरा टेस्ट: 21 अगस्त से लॉर्ड, लंदन में खेला जाएगा.
- तीसरा टेस्ट: 6 सितंबर से ओवल, लंदन में खेला जाएगा
यह भी पढ़े: रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये खूंखार खिलाड़ी बनेगा बांग्लादेश की तबाही का कारण, अकेले भारत को जिता देगा सीरीज