इसी साल पाकिस्तान दौरे (Pakisan Tour) को रद्द करने वाली इंग्लैंड टीम अब (England Team) अचानक से पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की फैन हो गई है. आगामी वर्ष सितंबर-अक्टूबर में इंग्लिश टीम पाक का दौरा करेगी. उससे पहले अंग्रेजी बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते मंगलवार को आफिशियल अनाउंसमेंट करते ही स्पष्ट किया है. क्या है इससे संबंधित पूरी अपडेट जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
5 के बजाय अब 7 टी20 मैच खेलेगी England Team
इंग्लैंड को इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. लेकिन, अब अंग्रेजी टीम ने 2 और टी20 मैच खेलने का ऐलान किया है. यानी कि पाकिस्तान दौरे पर इंग्लिश टीम कुल 7 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी. इस निर्णय को ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा के बीच हुई मंगलवार की मीटिंग में लिया गया है. इस सीरीज के बाद एक बार फिर अंग्रेजी टीम नवंबर-दिसंबर में यहां का दौरा करेगी.
इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. साल 2005 में आखिरी बार इंग्लिश टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इसके बाद महिला टीम भी पहली बार यहां का दौरा करने वाली थी. लेकिन, ईसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस दौरे को रद्द करने का फैसला सुनाया था. बोर्ड की ओर से लिए गए इस निर्णय की पाकिस्तान में काफी निंदा भी हुई थी.
ईसीबी और पीसीबी के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया ऐसा फैसला
इन संबंधों के बिगड़ने के बाद हाल ही में ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन (Tom Harrison) पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने पीसीबी के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने के लिए रमीज राजा के साथ मंगलवार को मुलाकात की और साथ ही दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने पर भी सहमति जताई है. यानी कि अब इंग्लैंड टीम (England Team) पाक के खिलाफ 2 और टी20 मैच खेलेगी. इस बैठक के बाद पीसीबी अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. रमीज राजा (Ramiz raja) ने ईसीबी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा,
'ईसीबी ने यहां आकर अपना दिल खोलकर दिखाया है जिसके लिए मैं टॉम और मार्टिन का शुक्रगुजार हूं. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम एक्साइटेड हैं कि इंग्लैंड ने 2022 में सितंबर और अक्टूबर में दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने के लिए सहमति जताई है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कोशिश करते हैं कि सभी मेहमान टीमें पाकिस्तान में सुरक्षित हों. ऐसे में यह पाकिस्तान के प्रशंसकों के लिए गर्व की बात है जो 2022 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.'
England will play two additional men’s Twenty20 Internationals to the five T20Is originally planned when they will tour Pakistan in September/October 2022
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) November 9, 2021
Read more: https://t.co/TCHYYQpovo#PAKvENG pic.twitter.com/BZ6ahoMnrp