भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने की अपनी टीम घोषित, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की हुई वापसी
Published - 21 Jan 2021, 02:45 PM

Table of Contents
इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में श्रीलंका की सीरीज पर है. जहाँ पर अब उनकी टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है. इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम को भारत दौरे पर आना है. जिसके लिए अब उन्होंने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने की टीम घोषित
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. अब वो दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने के बारें में सोच रही है. इसी बीच अब उन्होंने भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ सीरीज उनके लिए बहुत ज्यादा अहम होने वाली है. जिसमें टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
जिसमें जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जो बर्न्स का नाम शामिल है. इंग्लैंड की टीम इस मौके पर अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना चाहती है. जिससे वो बेहतर प्रदर्शन कर सके. जोस बटलर पहले टेस्ट मैच के बाद घर वापस चले जायेंगे. जिसके कारण वो आखिरी 3 मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीँ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए सैम कुरेन, मार्क वुड और जॉनी बैरेस्टो उपलब्ध नहीं रहेंगे.
इस दिन शुरू होगी सीरीज
रिजर्व खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी टीम में जेम्स ब्रेसी, मैसन क्रेन, शाकिब महमूद, मैथ्यू पर्किंसन, ओलि रॉबिंसन और अमर विर्दी को शामिल किया है. वहीँ जिस अंदाज में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेला है. वो भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. भारत में इंग्लैंड की टीम को 4 टेस्ट मैच, 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच खेलना है. इस सीरीज का आगाज 5 फ़रवरी से चेन्नई के मैदान पर होगा. ये बहुत ही रोमांचक सीरीज होगी ऐसे उम्मीद लगाई जा रही है.
यहाँ पर देखें पहले 2 टेस्ट मैच की टीम
जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स