इंग्लैंड (England Cricket team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी. जिसके बाद दर्शक समेत कई इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से काफी निराश हो गए थे. जिसके चलते इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड के मैनेजिंग डाइरेक्टर एश्ले जाइल्स को उनके पद से हटा दिया गया है. पिछले कुछ समय से इंग्लैंड (England Cricket team) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है लेकिन इसका प्रभाव जो रूट की कप्तानी पर नहीं पड़ा है, वे अब भी टीम के कप्तान हैं.
ये दिग्गज लेगा एश्ले जाइल्स की जगह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को अंतरिम तौर पर टीम का मैनेजिंग डाइरेक्टर बनाया गया है. बता दें कि इंग्लैंड एशेज सीरीज़ हारने के बाद वेस्ट इंडीज़ में 3-2 से T20I सीरीज़ भी हारकर आया है. इससे पहले 2021 की शुरुआत में भारतीय दौरे पर इंग्लैंड भारत से 3-1 से टेस्ट श्रृंखला हारी थी. इतना ही नहीं बल्कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड को, इंग्लैंड में आकर 2-1 से टेस्ट सीरीज़ में भी पीछे छोड़ रखा है. कोरोना की वजह से 1 टेस्ट मैच स्थगित कर दिया गया था जोकि इस साल खेला जाएगा.
लगातार इंग्लैंड द्वारा खराब प्रदर्शन करने के बाद यह फैसला लिया गया है. ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने कहा कि, " इस बार एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें आगे इसके दोहराव से बचने के लिये काम करना होगा.’’
आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर एश्ले जाइल्स के अंडर टीम ने पहली बार वर्ष 2019 में वनडे वर्ल्डकप का खिताब जीता था. लेकिन हाल फ़िलहाल में टीम के खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.
एश्ले जाइल्स ने इस पूरे मामले पर कहा कि, ‘‘पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे. मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके. अब मैं अगली जिम्मेदारी लेने से पहले परिवार के साथ समय बिताऊंगा.’’
एंड्रयू स्ट्रॉस है इंग्लैंड के सम्मानित क्रिकेटर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के महान बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपने समय में खूब रन बनाए हैं, वे इंग्लैंड की टीम के एक महत्वपूर्ण कड़ी थे.इसी के साथ वे टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. एंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.9 की औसत से 7037 रन बनाए हैं. जिसमें 27 अर्धशतक और 21 शतक शामिल हैं. वहीं उनका टेस्ट में बेस्ट बैटिंग स्कोर 177 रहा है. इसके अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस अपनी अगुवाई में टीम को 2 बार एशेज सीरीज़ भी जितवा चुके हैं. ग़ौरतलब है कि स्ट्रॉस टेस्ट क्रिकेट में टीम को नंबर वन टेस्ट रैंकिंग भी अपनी कप्तानी में हासिल करवा चुके हैं.
क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद स्ट्रॉस इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के डाइरेक्टर बन गए थे. वह इस पद पर 2015 से 2018 तक विराजमान थे. इसके बाद अपनी पत्नी की देखभाल करने के लिए स्ट्रॉस इस पद से हट गए थे. इसके बाद आगे चलकर 2018 में ही एंड्रूयू स्ट्रॉस को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया. बहरहाल, इस क्रिकेटर को नाइटहुड का खिताब भी दिया जा चुका है.