वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने टीम से वापस लिया नाम, क्रिकेट जगत में मच गई खलबली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने टीम से वापस लिया नाम, क्रिकेट जगत में मच गई खलबली

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से मेगा टूर्नामेंट का आगाज होगा। विश्वकप में शिरकत करने वाले खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों ने अपने-अपने दल का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच अपनी टीम को कई अहम जीत दिलाने वाला एक खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का हिस्सा नहीं बन सका। ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।

World Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम!

Jason Roy

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से दूर रख इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सबको हैरान कर दिया है। ईसीबी ने स्टार खिलाड़ी को ड्राप कर हैरी ब्रुक को टीम में शामिल किया। हालांकि, चोटिल होने के कारण जेसन रॉय मार्की टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके।

लेकिन इसके बाद उनके एक फ़ैसले ने फ़ैन्स के दिल में कई तरह के सवाल कर दिए हैं। दरअसल, जेसन रॉय ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सीरिज़ खेलने से मना कर दिया है। इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जेसन रॉय के फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि,

"उन्हें (जेसन) आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी। फिर यह खबर मिली कि वह विश्व कप में नहीं खेल पाएगा, यह एक बड़ा झटका था। हमने जेसन को यह स्पष्ट कर दिया है कि हम उन्हें टॉप ऑर्डर में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में उस स्थिति के लिए नहीं आंकेंगे, चाहे वह आयरलैंड के खिलाफ खेलें या नहीं।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

शानदार रहा है करियर 

World Cup 2023: jason roy

जेसन रॉय के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। 116 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 12 शतक और 21 अर्धशतकों की मदद से 4271 रन जड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.53 और एवरेज 39.91 का है। वहीं, 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 8 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1522 रन ठोके हैं।

इतना ही नहीं, जेसन रॉय ने इंग्लैंड को 2019 में विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब जेसन रॉय के आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का ऑफर ठुकरा देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस प्रारूप से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team Jason roy ICC ODI World Cup 2023