ICC T20 World cup 2021: इंग्लैंड ने जीत के साथ सेमीफाइनल में लगभग पक्की की अपनी जगह, अफ्रीका ने भी उम्मीदों को रखा बरकरार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
England vs Australia-point table-SA vs SL- T20 World Cup 2021

इंग्लैंड टीम और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच T20 World Cup 2021 का 26वां मैच खेला गया. इस मैच में इयोन मोर्गन की टीम को 8 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 125 के स्कोर पर ही सिमट गई. इसके जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ने 8 विकेट बेहतरीन जीत हासिल करते हुए महज 11वें ओवर में मैच खत्म कर दिया. इस जीत के साथ ही लगभग इंग्लैंड (England) ने सेमीफाइनल में जगह पक्की ली है. वहीं दोपहर में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखे है. इस मैच के बाद एक नजर डालते हैं प्वाइंट टेबर पर...

जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में लगभग पक्की कर ली है अपनी जगह

England vs Australia-point table

T20 World cup 2021 में बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज को हराने के बाद इंग्लैंड (England) ने आज ऑस्ट्रेलिया को भी हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने उतरी अंग्रेजी टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी की गई. निरंतर अंतराल पर गेंदबाजों को विकेट मिलती रही. 20 ओवर में कंगारू टीम 126 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस दौरान सिर्फ कप्तान एरोन फिंच ने ही 44 रन की पारी खेली. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाई.

126 रन के जवाब में उतरी इंग्लैंड (England) की टीम ने शानदार शुरूआत की. इस दौरान जाम्पा और एगर को 1-1 सफलता हासिल हुई. लेकिन, इस लो स्कोरिंग मैच को अंग्रेजी टीम ने महज 11.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया. जोस बटलर ने महज 31 गेंद का सामना करते हुए 71 रन की जबरदस्त पारी खेली. वहीं जेसन रॉय ने भी 22 रन बनाए. जबकि बेयरस्टो ने 16 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में बटलर साथ दिया. कुल मिलाकर इस मैच को इंग्लिश टीम ने एकतरफा जीता.

सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को साउथ अफ्रीका की टीम ने रखे है बरकरार

England vs Australia-point table-SA vs SL

दोपहर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का 25वां मुकाबला खेला गया था. ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाई टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 143 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने खराब शुरूआत के बाद हाथ से फिसल गई जीत की बाजी को आखिरी गेंद पर जीत लिया. इस मैच में कप्तान बावुमा ने 46 रन की पारी खेली थी. तो वहीं आखिर में मिलर की ताबड़तोड़ 24 रन की पारी की बदौलत अफ्रीका इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस मैच के बाद अफ्रीका के अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुले हैं.

SUPER 12 : GROUP 1

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 England 3 3 0 0 0 +3.948 6
2 South Africa 3 2 1 0 0 +0.210 4
3 Australia 3 2 1 0 0 -0.627 2
4 Sri Lanka 3 1 2 0 0 -0.350 2
5 West indies 3 1 2 0 0 -1.598 2
6 Bangladesh 3 0 3 0 0 -1.069 0

SUPER 12 : GROUP 2

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 Pakistan 3 3 0 0 0 +0.638 6
2 Afghanistan 2 1 1 0 0 +3.092 2
3 Namibia 1 1 0 0 0 +0.550 2
4 New Zealand 1 0 1 0 0 -0.532 0
5 India 1 0 1 0 0 -0.973 0
6 Scotland 2 0 2 0 0 -3.562 0
ENG vs AUS ENG vs AUS t20 World Cup 2021