मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 आई सामने, क्रिस वोक्स बाहर, तो RCB के स्टार प्लेयर का टीम इंडिया के सामने डेब्यू
Published - 21 Jul 2025, 02:57 PM | Updated - 21 Jul 2025, 02:58 PM

Table of Contents
Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज़ अब अपने चौथे मुकाबले की ओर अग्रसर है, जो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अगले बुधवार से शुरू होगा। सीरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और अगर वे यह टेस्ट जीत जाते हैं तो सीरीज़ पर अजेय बढ़त बना लेंगे। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद निर्णायक साबित होने जा रहा है।
इस कड़ी में इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लिश टीम मैनेजमेंट मैनेचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में क्रिस वोक्स को ड्रॉप कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकता है।
Manchester Test से कट सकता है क्रिस वोक्स पत्ता
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब चौथे मुकाबले पर आ चुकी है। 23 जुलाई से खेले जाने वाले इस मैच का गवाह मैनचेस्टर के प्रतिष्ठित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान बनने जा रहा है। सीरीज बचाने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह भिड़ंत बेहद जरूरी है।
यदि भारतीय खिलाड़ी मैच हार जाते हैं और इंग्लिश टीम विजय परचम फहरा देती है तो वो 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। ऐसे में आगामी मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिस वोक्स का मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पत्ता कट सकता है।
RCB का स्टार खिलाड़ी करेगा Manchester Test में डेब्यू
क्रिस वोक्स को ड्रॉप कर आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रहे जेकब बेथल को मौका मिल सकता है। 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
तीन मैच की छह पारियों में वह 52 की शानदार औसत के साथ 260 रन बना पाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ तीन सफलताएं लगी। वहीं, क्रिस वोक्स के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पिछले मैच की छह पारियों 60 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 7 विकेट लगी। यदि उन्हें मैंचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग में शामिल किया जाता है तो वो उनका इस मैदान पर पहला मैच होगा।
Manchester Test के लिए इस खिलाड़ी की हुई सप्राइज़ एंट्री
गौरतलब यह है कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 35 वर्षीय ऑलराउंडर लियम डोसन को टीम में सप्राइज़ एंट्री दी है। शोएब बशीर के चोटिल होने के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया है। 2016 में पदार्पण करने वाले लियाम डॉसन को लगभग आठ साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें छह पारियों में वह 82 रन बना पाए हैं। गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ सात विकेट लगी।
- 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है और इस मुकाबले को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा।।
- क्रिस वोक्स को टीम से बाहर किया जा सकता है, उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ऑलराउंडर जेकब बेथल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
- 21 वर्षीय जेकब बेथल ने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 260 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए हैं; उनकी शानदार फॉर्म उन्हें मौका दिला सकती है।
- क्रिस वोक्स का हालिया प्रदर्शन फीका रहा, उन्होंने पिछले मैचों में सिर्फ 60 रन बनाए और गेंद से 7 विकेट लिए, जिससे उनकी जगह खतरे में पड़ गई है।
- लियाम डॉसन की इंग्लैंड टीम में चौंकाने वाली वापसी हुई है, जो आठ साल बाद फिर से टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं; उन्हें शोएब बशीर के चोटिल होने के बाद स्क्वॉड में जगह मिली।
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट से पहले बोर्ड ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रातों रात CSK के 5 खिलाड़ियों की हुई टीम में एंट्री
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर