इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने उल्टे बैट से खेला रैम्प शॉट, VIDEO देखकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
watch batter score boundary with his back of bat t20 blast

इंग्लैंड (England) में इन दिनों खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में आए दिन फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. इसी टूर्नामेंट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर यकीन करना पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. लेकिन, सच यही है कि इंग्लैंड (England) में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट से सामने आया ये वीडियो सच है.

उल्टे बैट से इस बल्लेबाज ने खेला अद्भुत शॉट

Leus du Plooy plays a ramp shot with a reverse bat

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंग्लैंड (England) टूर्नामेंट के इस वीडियो में एक बल्लेबाज़ सीधे नहीं बल्कि उल्टे बैट के साथ चौका जड़ते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर हर को हैरानी में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना डर्बीशायर बनाम लीस्टरशायर के बीच खेले गए मैच के दौरान की है.

डर्बीशायर की पारी के दौरान बल्लेबाज़ ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) ने स्कॉट स्टील की गेंद के खिलाफ रचनात्मकता दिखाते हुए रैम्प शॉट खेला. लेकिन, प्लॉय के इस शॉट ने उस वक्त ध्यान खींचा जब उन्होंने रैम्प शॉट नॉर्मल तरीके से सीधे बैट से नहीं बल्कि उल्टे बैट से खेला और दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने जिस मकसद के साथ ये शॉट खेला था वो काम भी आया और उन्हें पूरे 4 रन मिले.

अपने शॉट की वजह से सुर्खियों में डु प्लॉय

Leus du Plooy

रैंप शॉट खेलने वाले ल्यूस डु प्लॉय ने अपनी पारी के दौरान नाबाद 38 रन ठोके और अपनी टीम डर्बीशायर का स्कोर 159 रनों तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई. लीस्टरशायर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन, उनके बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम महज़ 89 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इंग्लैंड में चल रहे इस टूर्नामेंट प्लॉय का ये शॉट काफी सुर्खियों में है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक ल्यूस डु प्लॉय को उनकी रचनात्कता भरे शॉट के लिए पूरे चार रन दिए गए. क्योंकि अभी तक इस गेम में ऐसा किसी भी तरह का नियम नहीं बनाया गया है कि खिलाड़ी उल्टे बैट के साथ शॉट नहीं खेल सकता. फिलहाल टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में कई दिग्गज अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं. ऐसे में फैंस का जमकर मनोरंजन भी हो रहा है. इंग्लैंड (England) में इस समय 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

ENGLAND T20 blast 2022