भारतीय रंग में रंगी इंग्लैंड, टीम इंडिया की जर्सी पहनकर खेलेगी वर्ल्ड कप 2023, बोर्ड ने शेयर की तस्वीरें! 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
England Cricket Team Launch Blue Jersey Like Team India For World Cup 2023 (1)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है।टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी को नए रंग में ढालने की कोशिश की है। विश्वकप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी नई वनडे जर्सी लॉन्च की है। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड की नई जर्सी टीम इंडिया से प्रेरित है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

World Cup 2023 से पहले भारत के रंग में रंगी इंग्लैंड टीम

world cup 2023

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे क्रिकेट के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते टीम की घोषणा के बाद, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एकदिवसीय क्रिकेट के लिए नई जर्सी लॉन्च की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आग की तरफ फैल रही हैं। ये फ़ोटो इंग्लिश टीम के धुरंधर जो रूट की है। जिसमें दुनिया के घातक ऑलराउंडर न्यू जर्सी में नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर को न तो जो रूट और न ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह इंग्लैंड की नई वनडे जर्सी है, जिसका रंग टीम इंडिया की जर्सी की तरह नीला है। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

भारत में होगा World Cup 2023

publive-image

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। 5 सितंबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। विश्वकप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार भारत को सौंपी गई है। लगभग डेढ़ महीने तक भारत में मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से होगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे दोनों टीमें आमने-सामने होगी।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india england cricket board England Cricket Team World Cup 2023 ODI World Cup 2023