एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में 4-0 से मिली हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket Team) में लगातार उथल-पुथल जारी है. कप्तान जो रूट (Joe Root) से कप्तानी वापस लेने की मांग की जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई विचार नहीं किया है. लेकिन, कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) पर इसकी गाज गिर चुकी है. दरअसल, गुरुवार को खबर आई कि टीम के मैनेंजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स (Ashley Jails) ने अपना पद छोड़ दिया है और अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को अपने पद से हटा दिया गया है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए एंड्रयू स्ट्रॉस होंगे टीम के कोच
इंग्लिश टीम (England Cricket Team) को कुछ ही दिनों के बाद टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है. लेकिन उससे पहले हेड कोच सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को उनके पद से हटाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि, वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ कोच के रूप में कौन जाएगा? इसके बारे में बात करते हुए ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन (Tom Harrison) ने कहा,
अपने कार्यकाल में क्रिस सिल्वरवुड ने टीम की सफलता के लिए सबकुछ किया. उनके कार्यकाल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर-1 टीम बनी और टेस्ट में हमने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में जाकर टेस्ट सीरीज जीती. वेस्टइंडीज दौरे के लिए एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) को केयरटेकर कोच नियुक्त किया जाता है, और उसके बाद कोचिंग स्ट्रक्चर को लेकर आगे फैसले लिए जाएंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी: सिल्वरवुड
सिल्वरवुड के कोचिंग कार्यकाल में इंग्लिश क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को कुछ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, वहीं, टीम को इस दौरान कई ऐतिहासिक जीत भी हासिल हुई. सिल्वरवुड के कोचिंग कार्यकाल में इंग्लैंड ने साल 2019 में न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्राफी पर कब्ज़ा किया. कोच के पद से हटने के बाद सिल्वरवुड ने इंग्लिश टीम के लिए बतौर हेड कोच काम करने को अपने लिए गर्व की बात बतायी है. उन्होंने कहा,
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का हेड कोच बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. और मैंने जिस तरह से खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ काम किया मुझे उस पर गर्व है. पिछले दो साल काफी हेक्टिक रहे, लेकिन मैंने टीम के साथ अपना समय एन्जॉय किया. मैं अब अपने परिवार के साथ कुछ क्वॉलिटी समय बिताने के बारे में सोच रहा हूं.