ENG vs IND: क्रिस सिल्वरवुड ने दिए संकेत, ये विस्फोटक बल्लेबाज हो सकता है तीसरे मैच में शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Chris Silverwood

भारत के हाथों पहले मैच में 151 रनों से मिली बड़ी हार के बाद अब यकीनन इंग्लैंड क्रिकेट टीम बदलाव देख रही होगी। लॉर्ड्स टेस्ट में साफ देखा गया कि जो रूट के सिवा किसी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के सामने बड़ी पारी नहीं खेली। जो अब England के लिए चिंता का विषय होगा। इस बीच मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कुछ बदलाव के संकेत दिए हैं, जिसमें डेविड मलान के तीसरे टेस्ट मैच में शामिल होने की आशंका नजर आ रही है।

डेविड मलान को मिल सकता है मौका

england

इंग्लैंड को लॉर्ड्स में मिली करारी हार के बाद अंतिम ग्यारह में बदलाव होने तय हैं। इस बीच विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान के नाम पर काफी चर्चा हो रही है। टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि वह जेम्स विंस से चयन के लिए आगे हैं। हालांकि मलान ने 2018 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन वह सीमित ओवर में व काउंटी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य कोच ने कहा,

"मैं समझता हूं कि अगस्त 2018 में अपने अंतिम 15 टेस्ट मैच खेलने वाले मलान इस समय विंस से आगे हैं, ओली पोप लॉर्ड्स टेस्ट की टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिर जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, तो सरे के लिए खेलने को रिलीज कर दिया गया। मुझे अपनी आंखें और कान खुले रखने हैं और मेरा दिमाग सभी सुझावों के लिए खुला है। ये निश्चित रूप से ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में हम चयन में बात करेंगे। मुझे जो भी सुझाव दिए गए हैं, उनके लिए मुझे खुले दिमाग से सोचना होगा और निश्चित रूप से उस मीटिंग के दौरान मेरी अपनी राय साझा की जाएगी।”

मार्क वुड भी हो सकते हैं बाहर

England

घरेलू सरजमीं पर भारत के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही England क्रिकेट टीम इस वक्त इंजरी से जूंझ रही है। टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पहले ही पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब मार्क वुड भी दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद अब उनका अगले मैच में खेलना संदेहजनक है। वुड की स्थिति पर सिल्वरवुड ने कहा,

‘चिकित्सक उनकी चोट पर नजर रखे हुए हैं। अगले दो दिनों में स्थिति अधिक स्पष्ट हो जाएगी। हम उनसे और चिकित्सकों के साथ बात करके ही कोई फैसला करेंगे।’

डेविड मलान इंग्लैंड बनाम भारत क्रिस सिल्वरवुड