ब्रेकिंग: एशिया कप पर मचे घमासान के बीच ICC का बड़ा एक्शन, इन देशों से छीनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी

Published - 06 Jun 2023, 10:18 AM

England can host T20 World Cup 2024

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी ने बोर्ड ने दो बड़े देशों को सौंपी थी। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 की होस्टिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबर है कि आईसीसी विश्वकप की मेजबानी में बदलाव कर सकते हैं। जिसकी वजह से एक देश की टीम पर अभियान से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

इन देशों से छिन सकती है T20 World Cup 2024 की मेजबानी

T20 World Cup 2024

दरअसल, पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था कि 2024 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से किया जाएगा। लेकिन अमेरिका के हवाले से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश ने अब तक अभियान की मेजबानी के लिए ढांचा नहीं तैयार किया है। वहीं, यूएसए के स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए कुछ खास नहीं है। ऐसे में ICC इंग्लैंड में टी20 वर्ल्ड कप 2024 कराने की सोच रहा है।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 के लिए 12 टीमों का हुआ चयन, नीदरलैंड्स की चमकी किस्मत

अमेरिका टीम का कट सकता है T20 World Cup 2024 से पत्ता

T20 World Cup 2024

अगर अमेरिका से मेजबानी की जिम्मेदारी छिन ली जाती है तो अमेरिका क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पत्ता कट सकता है। क्योंकि मेजबानी के साथ-साथ टीम ने टूर्नामेंट में जगह मना ली थी। लेकिन अब उस पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि खबर है कि टी20 वर्ल्ड कप 2030 में भी बदलाव हो सकता है। साल 2021 में आईसीसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया था कि इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड 2030 में टी20 वर्ल्ड होस्ट करेंगे।

T20 World Cup 2024 के फॉर्मेट में भी हुआ बदलाव

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है, जोकि साल 2024 (T20 World Cup 2024) से लागू किया जाएगा। टीमों को 2 ग्रुप की जगह 4 समूह में बांटा जाएगा। जिसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए सुपर-8 में जगह दी जाएगी। सुपर-8 की टीम चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित होगी। आखिरी में दोनों समूह की शीर्ष-2 टीमें सेमीफाइनल के में जगह बनाएगी। जहां जीत दर्ज करने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मैच होगा।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर-12 राउंड के लिए टीमें हुई फाइनल, वेस्टइंडीज के साथ इस नई टीम को मिली सीधी एंट्री

Tagged:

ICC T20 World Cup australia cricket team T20 World Cup 2024 West Indies Cricket india cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.