ENG vs WI: जो रूट-हैरी ब्रूक का शतक, बशीर के 5 विकेट ने तोड़ी मेहमानों की कमर, इंग्लैंड के आगे बेबस वेस्टइंडीज, 241 रन से हारी टेस्ट

Published - 22 Jul 2024, 06:05 AM

England beat west indies by 241 runs in eng vs wi 2nd test match

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर अंग्रेजी टीम ने इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है. आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम में खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2025 में खेला जाना है. फाइनल में पहुंचने के लिए बड़ी टीमों में जंग जारी है.

इंग्लैंड का अभी तक प्वाइंट्स टेबल में बेहद बुरा हाल था. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ ये सीरीज जीतकर टीम ने राहत की सांस जरूर ली होगी. कैसा रहा इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के दूसरे मैच का हाल, डालते हैं इस पर एक नजर..

ओली पोप की 171 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली इनिंग में बनाए 416 रन

  • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (ENG vs WI) का पहला मुकाबला नॉर्टिंघम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मेजबान टीम के ओपन जैक क्रॉली बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन ओपन बेन डकेट का साथ ओली पोप ने दिया. डकेट की पारी 71 रन पर खत्म हो गई. लेकिन दूसरे छोर पर ओली पोप टिके रहे. जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.
  • जो रूट 14 रन हैरी ब्रूक 36 रन कप्तान बेन स्टोक्स 69, जेमी स्मिथ 36 रन और क्रिस वोक्स ने 36 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई. वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे ओली पोप ने गजब का इंटेंट दिखाया और 167 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पहली इनिंग में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 10 विकेट के सामने 416 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.

ENG vs WI: अल्जारी जोसेफ ने लिए 3 विकेट फिर पहली इनिंग में कावेम होज के शतक के दम पर विंडीज ने बनाए 457 रन

  • पहली पारी में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए थे. उन्होंने जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप जैसे बल्लेबाजों का अहम विकेट लिया. जायडेन सील और केविल सिनक्लेयर को 2-2 सफलता हाथ लगी. 416 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को शुरूआत उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं मिली. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 48 रन, लुईस 21, क्रिक 11 रन बनाकर आउट हो गए.
  • इसके बाद तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले तक कावेम होज 120 के शतक से पांच विकेट खोकर 351 रन बना लिए थे. तीसरे दिन वेस्टइंडीज फिर से डगमगा गई. जल्दी विकेट गंवाने की वजह से आखिरी में 10वें विकेट के लिए शमर जोसेफ और जोशुआ डा सिल्वा के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई और इससे टीम को मदद मिली.
  • पहली पारी में कैरेबियाई टीम ने 457 रन बनाए और इंग्लैंड पर 41 रन की बढ़त हासिल की थी. शामर जोसेफ ने 27 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि जोशुआ ने 82 रन की नाबाद पारी खेली. तो वहीं इंग्लैंड की ओर से पहली इनिंग में सबसे ज्यादा सफलता क्रिस विक्स 4 विकेट के तौर पर ली.

ENG vs WI: दूसरी इनिंग में इंग्लैंड ने बनाए 425 रन, जायडेन सील ने लिये 4 विकेट

  • 41 रन की मिली लीड लेकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. जैक क्रॉली भले ही फ्लॉप हो गए. लेकिन बेन डकेट जमे रहे. उन्होंने 56 रन की पारी खेली, जबकि ओली पोप 51 रन बनाकर आउट हुए. दोनों बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन साझेदारी हुई और इसे आगे जो रूट और हैरी ब्रूक ने बढ़ाया.
  • दोनों ने शतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जो रूट ने 178 गेंद में 122 रन जबकि ब्रूक ने 132 गेंद में 109 रन की शानदार इनिंग खेली. 18 विकेट के नुकसान पर अंग्रेजी टीम ने दूसरी पारी में 425 रन बनाए. जायडेन सील ने सबसे ज्यादा 4 विकेट जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 सफलता हासिल हुई.

ENG vs WI: 143 रन पर ढेर हुई विंडीज, शोएब बशीर ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को 241 रन से दिलाई जीत

  • 425 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली. वहीं जेसन होल्डर ने 37 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सका.
  • शोएब बशीर दूसरी पारी में विंडीज टीम के लिए काल साबित हुए. उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर विरोधियों की कमर तोड़ दी. दूसरी ओर से क्रिस वोक्स को 2, गस को भी सफलता हासिल हुई. इन तीनों गेंदबाजों की कमाल की गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज 143 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट भी 241 रन से अपने नाम कर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें: INDW vs UAEW: हरमन-ऋचा घोष की आंधी में उड़ी कप्तान रोहित की टीम, 78 रन से धूल चटाकर एशिया कप 2024 में दर्ज की शानदार जीत

Tagged:

Kavem Hodge ENG vs WI Shoaib Bashir Ollie pope Kraigg Brathwaite ben stokes joe root
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.