पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसका पहला मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस मुकाबले में बल्लेबाजों के बल्ले ने जमकर आग उगली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी 556 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लिश टीम ने 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बाद में मेजबान टीम 220 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 147 वर्षों में सबसे अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 47 रन और एक पारी से मुकाबले पर कब्जा किया।
शान मसूद ने खेली तूफ़ानी पारी
7 अक्टूबर से शुरू हुए PAK vs ENG पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने अग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने 184 रनों में 10 चौकों और दो छक्कों के बूते 102 रन बनाए। इस दौरान उनकी शान मसूद के साथ बड़ी साझेदारी हुई।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए संयुक्त रूप से 273 रन बनाए। गस ऐटकिंसन ने अब्दुल्लाह शफीक का विकेट हासिल कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके कुछ देर बाद शान मसूद भी पवेलीयन लौट गए। उनके बल्ले से 177 गेंदों में 151 रन निकले। पूर्व कप्तान बाबर आजम भी कुछ खास नहीं कर पाए और 30 रन बनकर आउट हो गए।
3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
बाबर आजम का विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। उन्होंने आठ चौकों की मदद से 82 रन बनाए। अंत में आगा सलमान ने नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 556 के स्कोर तक पहुंचने में सहायता की।
इस बीच शाहीन शाह अफरीदी ने 26 रन, आमेर जमाल ने 7 रन, सीम अयूब ने 4 रन और अबरार अहमद ने 3 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान खाता तक नहीं खोल सके। जैक लीक ने तीन विकेट झटकी। गस ऐन्टकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट झटकी। क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
जवाब में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज भी शानदार लय में नजर आए। हैरी ब्रुक और जो रूट की जोड़ी ने अकेले ही पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। ये दोनों बल्लेबाज मेजबान टीम के लिए काल साबित हुए। जैक क्रोली ने 78 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनके आउट हो जाने के बाद मोर्चा जो रूट और हैरी ब्रुक ने संभाला। हालांकि, इस बीच उन्हें अन्य बल्लेबाजों का भी सहयोग मिला।
जो रूट की जैक क्रोली, बेन डकेट और हैरी ब्रुक के साथ क्रमशः 109 रन, 136 रन और 454 रन की बड़ी साझेदारियां हुई। वहीं, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने संयुक्त 76 रन बनाए। इन पार्टनरशिप के बूते इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर अपनी पहली पारी घोषित की और 267 रन की बढ़त बनाई। जो रूट ने 322 गेंदों में 317 रन बनाए, जबकि जो रूट के 263 रन जड़कर आउट हुए। बेन डकेट ने 84 रन, जेमी स्मिथ ने 31 रन और क्रिस वोक्स ने 17 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान के हाथों लगी शर्मनाक हार
तीसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान टीम 220 रन पर ही ऑलआउट हो गई। आगा सलमान (63) और (55) की अर्धशतकीय पारी भी टीम की लाज नहीं बचा सकी। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। सईम आयूब ने 25 रन, शान मसूद ने 11 रन, सऊद शकील ने 29 रन, मोहम्मद रिजवान ने 10 रन और शाहीन शाह अफरीदी ने 10 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने चा सफलताएं हासिल की। गस ऐन्टिकन्सन और ब्राइडन कार्स ने 2-2 विकेट झटकी। क्रिस वोक्स ने एक विकेट निकाला। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के 147 साल पुराने इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम को पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी और रनों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का मिला ईनाम, टीम इंडिया की सौंपी गई टेस्ट कमान