टीम इंडिया पास है Rahul Dravid जैसा शानदार बल्लेबाज, लेकिन सेलेक्टर्स ने नहीं की कदर, दर-दर भटकने को मजबूर है ये खिलाड़ी

Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की बल्लेबाजी की दुनिया मुरीद है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनका डिफेंस बहुत शानदार था। किसी भी गेंदबाज के लिए उनके डिफेंस को तोड़ना आसान काम नहीं था।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Hanuma Vihari ,  Rahul Dravid , Team India

Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी की दुनिया मुरीद है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनका डिफेंस बहुत शानदार था। किसी भी गेंदबाज के लिए उनके डिफेंस को तोड़ना आसान काम नहीं था। वह मैदान पर अंगद की तरह पैर जमाकर खड़े रहते थे और गेंदबाज को थका देते थे।

उनके डिफेंस की वजह से उन्हें दीवार भी कहा जाता था। भारत को मोजूदा टीम में ऐसे बल्लेबाज की काफी समय से तलाश थी। कुछ साल पहले एक खिलाड़ी मिला था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

यह खिलाड़ी Rahul Dravid  की तरह बल्लेबाजी में दीवार 

   Hanuma Vihari defensive approach like Rahul Dravid

आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid  )की तरह दीवार कहा जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि हनुमा विहारी हैं। मालूम हो कि हनुमा विहारी फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड में बर्मिंघम के खिलाफ खेला था।

उसके बाद से उनका चयन भारत के लिए नहीं हुआ है। अब नतीजा ये है कि चयनकर्ता उन्हें भूल चुके हैं। लेकिन वो भारत के लिए एक मौका पाने के हकदार हैं। क्योंकि जिस तरह से उन्होंने भारत के लिए प्रदर्शन किया है वो कमाल का है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हनुमा विहारी ने किया था शानदार प्रदर्शन

   Hanuma Vihari defensive approach like Rahul Dravid

मालूम हो कि भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे के सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी और आर अश्विन की जोड़ी ने मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, जिससे टीम इंडिया ने मैच ड्रॉ पर खत्म किया था। सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी चोटिल होने के बावजूद मैदान पर खेलते नजर आए। उन्होंने 161 गेंदों पर 23 रन बनाए।

लेकिन बनाए गए ये 23 रन जीत का सपना देख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुंह पर तमाचा थे। सिर्फ इस मैच ही नहीं बल्कि उन्होंने कई मौकों पर भारत के लिए इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसीलिए हनुमा की तुलना राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid  ) से की जा रही है। 

भारत के लिए  विहारी का प्रदर्शन देखिए

लेकिन चयनकर्ता हनुमा विहारी को मौका देना भूल गए हैं।  अगर भारत के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें तो 30 वर्षीय विहारी ने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट भी लिए हैं।


ये भी पढ़ें : खुल गया Hardik Pandya के पहले टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, सामने खड़ा था सबसे बड़ा दुश्मन

 

Rahul Dravid team india Hanuma Vihari